#4 वीरेंदर सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से काफी समय तक आईपीएल खेला है। उन्होंने 2012 में खेले गए आईपीएल सीजन में भी इस टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 161 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 495 रन बनाए थे। इस दौरान वीरेंदर सहवाग ने 57 चौके और 19 छक्कों के अलावा 5 बेहतरीन अर्धशतक भी लगाए थे। वह उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#3 शिखर धवन
सनराइजर्स हैदराबाद से पहले डेक्कन चार्जर्स का भी हिस्सा रहे शिखर धवन ने आईपीएल 2012 में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था और वह उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे। शिखर धवन ने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से 15 मैचों में 129 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 569 रन बनाए थे। वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 5 बेहतरीन अर्धशतक भी लगाए थे।