इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। आईपीएल 2019 चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फाइनल में जगह बनाई थी, इस फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2019 की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। हालांकि अगर बात करें पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के सफलता की, तो इसमें जितना योगदान बल्लेबाजों ने दिया था, उतना ही योगदान गेंदबाजों ने भी दिया था।
एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पिछले सीजन की पर्पल कैप अपने नाम की थी, तो वहीं मुंबई इंडियंस में भी कई ऐसे गेंदबाज शामिल थे, जिनकी वजह से यह टीम आईपीएल 2019 की चैंपियन बनी थी। मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाजों में लसिथ मलिंगा, राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह आदि गेंदबाजों का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : IPL Records - 5 बल्लेबाज जिन्होंने शुरुआती सीजन में बनाए थे सबसे ज्यादा रन
हालांकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा भी कई अन्य टीमें थीं, जिनमें विश्व स्तरीय गेंदबाजों को शामिल किया गया था और उन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था, इन गेंदबाजों में कगिसो रबाडा का नाम मुख्य रूप से शामिल है, जिन्होंने इस लीग में शामिल होते ही धमाल मचा दिया। 2019 की तरह ही आईपीएल 2018 में भी बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का प्रदर्शन भी किसी भी टीम को जिताने में काफी अहम रहा था।
हालांकि उससे पहले आज हम आपको आईपीएल 2018 में शामिल पांच ऐसे दिग्गज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे।
ये हैं वो 5 गेंदबाज:-
#5 ट्रेंट बोल्ट
इस लिस्ट में पांचवा नाम है ट्रेंट बोल्ट का, जिन्होंने आईपीएल 2018 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उस सीजन में 18 विकेट लिए थे। इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग के 2018 के सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। बोल्ट ने उस सीजन में 14 मैचों में 8.84 के इकॉनमी रेट से कुल 18 विकेट लिए थे और इस दौरान उनका औसत 25.88 का रहा था।