5 Foreign players who played only one match in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की विश्व की सबसे कामयाब और महंगी लीग का दर्जा प्राप्त है, जिसमें खेलना हर युवा और दिग्गज खिलाड़ी खेलना पसंद करते हैं। इस मेगा लीग के अब तक 17 सफल सीजन खेल जा चुके हैं। कई खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरुआत से इस लीग का हिस्सा बने हुए हैं। वहीं, कई दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच खेलना नसीब हुआ है। इस आर्टिकल में आज हम ऐसे ही 5 विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो IPL में सिर्फ एक मैच खेल पाए।
5 विदेशी जो IPL में सिर्फ एक मैच खेल पाए
5. मशरफे मुर्तजा
मशरफे मुर्तजा की गिनती बांग्लादेश के प्रमुख खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 300 से भी अधिक विकेट हासिल किए। हालांकि, आईपीएल में वो सफल नहीं हो पाए। 2009 में मुर्तजा ने अपना एकमात्र आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे।
4. ब्रैड हैडिन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने भी अपने आईपीएल में एकमात्र मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहते हुए खेला था। 2011 में खेले इस मैच में वह 18 रन बना पाए थे।
3. आंद्रे नेल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज आंद्रे नेल को भी आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच खेलना नसीब नहीं हुआ था। आईपीएल के उद्धाघटन सीजन में मुंबई इंडियंस ने आंद्रे नेल को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया और इस मैच में एक विकेट भी हासिल किया था। हालांकि, इस मुकाबले में के बाद वह कभी मुंबई की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाए।
2. डैरेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के भाई डैरेन ब्रावो का आईपीएल करियर सिर्फ एक मैच का रहा था। डैरेन 2017 में आईपीएल का हिस्सा बने और राइजिंग सुपर जायंट्स पुणे के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 6 रन बनाए थे।
1. यूनिस खान
पाकिस्तान के खिलाड़ियो को आईपीएल के सिर्फ उद्घाटन सीजन में खेलने का मौका मिलता था। दिग्गज यूनिस खान ने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिध्त्व किया था और वह पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले मैच में 3 रन बनाकर आउट हुए थे।