क्रिकेट का खेल कई देशों में प्रसिद्द है फिर भी फुटबॉल, टेनिस और गोल्फ जैसे खेलों से तुलना करने पर पीछे है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट केवल कुछ चुनिंदा देशों में ही खेला जाता है। इसके बावजूद इस खेल के प्रशंसक दुनिया के हर कोने में आपको मिल जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वैसे तो हर एक खिलाड़ी की ख्वाहिश होती है कि उसे अपने देश की कप्तानी करने का मौका मिले। हालांकि महज कुछ खिलाड़ियों को ही यह उपलब्धि प्राप्त हो पाती है। बतौर कप्तान आपके ऊपर अपनी टीम से अच्छा प्रदर्शन करवाने की जिम्मेदारी होती और बुरे वक़्त में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना होता है।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं
कप्तानी करना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और टीम का कप्तान हमेशा ही बोर्ड के लिए महत्वपूर्ण होता है। दुनिया भर के बोर्ड अपने कप्तानों को अन्य खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा से ज्यादा भुगतान देने की कोशिश करते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है और यह खिलाड़ियों और कप्तान को काफी अधिक भुगतान करते हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध जारी किया था। इस आर्टिकल में हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के उन 5 कप्तानों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा भुगतान मिलता है।
5 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान जिन्हें सबसे ज्यादा भुगतान मिलता है
#5 टेम्बा बवुमा
दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने इस साल की शुरुआत में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक से सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। बवुमा दक्षिण अफ्रीका के पहले स्थायी रूप से नियुक्त अश्वेत अफ्रीकी कप्तान भी हैं। बवुमा इससे पहले टेस्ट प्रारूप में खेलते हुए ज्यादा नजर आते थे। अभी तक उन्होंने अपने करियर में 9 वनडे और 8 टी20 ही खेले हैं। बतौर कप्तान इनके सामने आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स में बेहतत प्रदर्शन करवाने की जिम्मेदारी होगी। बवुमा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से सालाना 2.5 करोड़ रुपये कमाते हैं। वह क्रिकेट कप्तानों में पांचवें सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी हैं।
#4 डीन एल्गर
क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के टेस्ट सीरीज हारने के बाद डीन एल्गर को टेस्ट कप्तान बनाया गया था। एल्गर ने लम्बे समय साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में बतौर ओपनर अच्छा किया है और इसी वजह से उनके क्रिकेट बोर्ड ने भरोसा दिखाते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी। एल्गर का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने 67 मैचों में 39.81 की औसत से 4260 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से 3.2 करोड़ का वेतन मिलता है।
#3 टिम पेन/आरोन फिंच
टिम पेन और आरोन फिंच को 2018 में जोहान्सबर्ग में 'सैंडपेपर गेट' के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग प्रारूपों में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी। पेन को टेस्ट कप्तान बनाया गया और फिंच को सीमित ओवरों के प्रारूप का कप्तान। इस बीच, दोनों क्रिकेटरों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा वार्षिक केंद्रीय अनुबंध मिलता है। फिंच और टिम पेन प्रति वर्ष 4.87 करोड़ की धनराशि कमाते हैं, जो उन्हें तीसरा सबसे अधिक भुगतान पाने वाला क्रिकेट कप्तान बनाता है।
#2 विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। उनकी कुल आय लगभग 1000 करोड़ रुपये तक है, जिसमें बीसीसीआई से वेतन, आईपीएल में खेलने से होने वाली कमाई, विभिन्न ब्रांड एंडोर्समेंट और संपत्ति शामिल है। कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ ग्रेड ए + क्रिकेटर होने के लिए बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं। वह वर्तमान में दूसरे सबसे अधिक भुगतान पाने वाले क्रिकेट कप्तान हैं।
#1 जो रुट
टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई करने वाले जो रूट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेट कप्तान हैं। इस खिलाड़ी को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से 8.97 करोड़ का वार्षिक वेतन प्राप्त होता है। ईसीबी भले ही बीसीसीआई के जितना धनी ना हो लेकिन वो अपने खिलाड़ियों की सेवाओं का उचित भुगतान करते हैं। d