Most Runs in a T20 Match: आईपीएल 2024 (IPL) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। दोनों ही टीमों की तरफ से काफी धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली और इसी वजह से एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी बन गया। अब हम आपको उन 5 टी20 मुकाबलों के बारे में बताते हैं जिनमें सबसे ज्यादा रन बने।
5.सरे vs मिडिलसेक्स, 506 रन
सरे और मिडिलसेक्स के बीच ये मुकाबला टी20 ब्लास्ट 2023 के दौरान लंदन में खेला गया था। इस मैच में कुल मिलाकर 506 रन बने थे और एक टी20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में ये मैच पांचवें नंबर पर आता है। सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 252 रन बनाए थे। जवाब में मिडिलसेक्स ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 254 रन बनाकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया था। विल जैक्स ने 96 रनों की पारी इस मैच में खेली थी।
4.क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs मुल्तान सुल्तांस, 515 रन
पीएसएल 2023 का ये मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच रावलपिंडी में खेला गया था। इस मैच में मुल्तान ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 262 रन बनाए थे। जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 8 विकेट खोकर 253 रन ही बना पाई थी। इस मुकाबले में कुल मिलाकर 515 रन बने थे।
3.साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 517
सेंचूरियन में खेले गए इस मुकाबले में कुल मिलाकर 517 रन बने थे। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 258 रन बनाए थे। जवाब में क्विंटन डी कॉक के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
2.सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, 523 रन
आईपीएल 2024 में खेले गए इस मैच में कुल मिलाकर 523 रन बने थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 246 रन बनाए थे।
1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स
टी20 इतिहास के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इसी मैच में बना। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में आरसीबी ने भी 7 विकेट पर 262 रन बना दिए लेकिन टीम को जीत नहीं मिली।