अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गौतम गंभीर द्वारा खेली गई 5 सबसे यादगार पारियां
भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। भारत को दो विश्व कप जीतने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। भारत के लिए 2003 में डेब्यू करने वाले गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हालाँकि, उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाज बनने के बाद उन्हें फिर भारतीय वनडे या टी-20 टीम में जगह नहीं मिली।
बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाने वाले गंभीर ने कुल 242 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले। इसमें 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 मैच शामिल थे। इन मैचों में उनके बल्ले से कुल 10,324 रन निकले। जिसमें 20 शतक और 63 अर्धशतक शामिल थे। गौतम गंभीर ने 6 वनडे मैच में भारत की कप्तानी भी की और टीम को सभी मैचों में जीत हासिल हुई। उनके संन्यास के बाद हम आपको अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 5 सबसे बेहतरीन पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5. 206 बनाम ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट)
गौतम गंभीर ने अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का एकमात्र दोहरा शतक बनाया था। यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का आखिरी मैच भी था। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे गंभीर ने जल्द ही अपने जोड़ीदार वीरेन्द्र सहवाग को खो दिया। राहुल द्रविड़ भी कुछ खास नहीं कर सकते। उसके बाद गंभीर ने सचिन और वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर टीम को 600 के पार पहुंचा दिया।
उस मैच में गंभीर ने 206 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में 26 चौके और एक छक्का भी शामिल था। उस मैच में वीवीएस लक्ष्मण भी भी दोहरा शतक बनाया था। अंत में भले ही यह मैच ड्रा हो गया लेकिन सभी को आज भी गंभीर की वह पारी याद है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें