शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह की शतकीय पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेटों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस ऐतिहासिक जीत में बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए शुरूआती झटके खाने के बाद कीवी टीम के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने महत्वपूर्ण जीत हासिल करने के साथ-साथ अहम अंक भी प्राप्त किए। बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन (114) और महमुदुल्लाह (102*) की बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड को पराजित किया। अनिल कुंबले वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाए रखने का अहम फैसला लिया है। इससे पहले बताया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का करार समाप्त हो जाएगा, जिसके तुरंत बाद ही टीम इंडिया को 5 मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय तथा 1 मैच की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है। राशिद खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले वन-डे में हराया अफगानिस्तान ने राशिद खान (18/7) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 63 रनों से पराजित कर दिया। शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का नज़ारा पेश करते हुए मेजबान टीम को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। सूत्रों के अनुसार विराट कोहली ने कहा 'अनिल कुंबले के साथ मिलकर काम करना चाहिए' भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच पद को लेकर वर्तमान में काफी घमासान चल रहा है, जहां मुख्य कोच पद के लिए कई दिग्गजों ने आवेदन किया है, वहीँ सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अनिल कुंबले का कार्यकाल बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है। इससे पहले सूत्रों से खबर थी कि टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन अब सूत्रों की मानें, तो विराट कोहली ने कहा है "अनिल कुंबले के साथ समायोजित करना चाहिए।" इससे पहले यह भी खबर है कि अनिल कुंबले को आगामी वेस्टइंडीज दौरे तक टीम इंडिया का मुख्य कोच बना दिया गया है। बता दें कि मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का करार समाप्त हो जाएगा। फिलहाल उनके कार्यकाल को थोड़ा और बढ़ा दिया गया है। अनिल कुंबले और विराट कोहली टीम के फायदे के लिए मिलकर काम करें: हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने दोनों से अनुरोध किया है कि वे एक दूसरे के साथ किसी भी प्रकार के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करें और भारतीय टीम के फायदे के लिए साथ मिलकर काम करें। इयोन मॉर्गन के अनुसार ब्रेंडन मैकलम एक प्रेरणा रहे हैं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने एकदिवसीय क्रिकेट में टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय पूर्व कीवी खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम को दिया है। उन्होंने कहा कि मैकलम के साथ तीन वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में बिताने से उन्हें बहुत फायदा हुआ है। गौरतलब है कि मैकलम और मॉर्गन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए एक साथ खेले हैं। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के शून्य पर आउट होने का कारण फैंस ने इस लड़की को माना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दो अलग-अलग मुकाबलों में एक दिलचस्प मामला देखने को मिला, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पहली बार आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में शून्य पर आउट हुए, वहीँ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स भी पहली बार अपने करियर में गोल्डन डक के रूप में वापस पवेलियन लौटे। वहीँ पाकिस्तान की खेल पत्रकार, जैनब अब्बास सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर काफी छाई हुई हैं, जहां उन्होंने विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ अपनी दो अलग-अलग सेल्फी को शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर विराट कोहली के साथ, जबकि फेसबुक पर एबी डीविलियर्स के साथ अपनी सेल्फी को साझा किया हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस मज़ाक में यह भी मान रहे हैं कि दोनों के शून्य पर आउट होने का कारण शायद ये सेल्फी हैं। भारत के खिलाफ मैच के लिए एबी डीविलियर्स फिट घोषित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप 'B' में भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ी खबर आई है। उनके कप्तान एबी डीविलियर्स ने खुद को फिट घोषित करते हुए मैच में खेलने की पुष्टि कर दी है। अब तक एबीडी के खेलने पर संशय ही था. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी मिली कि वे फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। कुसल परेरा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर, धनंजय डी सिल्वा श्रीलंकाई टीम में लगातार हो रहे चोटिल खिलाड़ियों की सूची में श्रीलंका के एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। चमारा कपूगेदरा के बाद कुसल परेरा भी चोटिल होकर आईसीसीचैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट से बाहर होने वाले वे दुसरे श्रीलंकाई और चौथे ओवर ऑल खिलाड़ी हैं। उनकी जगह धनंजय डी सिल्वा को टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी की तकनीकी समिति ने धनंजय को टीम में शामिल करने की मंजूरी भी दे दी है। विराट कोहली के अनुसार युवराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को विशेष बनाएंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह की जमकर तारीफ की है। चैम्पियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कोहली ने कहा कि इस मैच को युवराज सिंह ख़ास बना देंगे। ज्ञात हो कि युवी ने पाक के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था और कोहली दूसरे छोर पर खेल रहे थे।