क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 6 जून 2017

महेंद्र सिंह धोनी ने किया खुलासा, कौनसा गेंदबाज उन्हें सबसे खौफनाक लगा भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि उन्हें अपने करियर के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सबसे खौफनाक गेंदबाज लगे। विराट कोहली की फाउंडेशन द्वारा आयोजित डिनर में बात करते हुए 35 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने मजाक करते हुए कहा कि आईसीसी खुद भी नहीं जानती कि डकवर्थ लुईस नियम किस प्रकार काम करता है। इन सबकी शुरुआत तब हुई जब एमएस धोनी ने होस्ट एलन विलकिंस से पूछा, 'आप्प क्रिकेट में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं, इसलिए मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहता हूं, क्या आप डकवर्थ लुईस नियम समझते हैं?' जब नकारात्मक प्रतिक्रिया आई तो धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आईसीसी भी डकवर्थ लुईस पद्धति को जानती समझता होगा।' भारत के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज फिट घोषित श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भारत के खिलाफ गुरुवार को होने वाले 'करो या मरो' मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। श्रीलंकाई कप्तान ने लॉर्ड्स में आयोजित फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें फील्डिंग कोच निक पोट्हास के साथ फील्डिंग का अभ्यास करते भी देखा गया। मैथ्यूज ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं पूरी तरह फिट हूं, लेकिन गेंदबाजी नहीं कर पा रहा हूं। पिछले छह से आठ महीने मेरे लिए काफी निराशाजनक रहे हैं। मैंने हमेशा जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश की, लेकिन मेरे शरीर ने हर बार अच्छे से साथ नहीं दिया। इस तरह की चुनौतियां सामने आती हैं, लेकिन मेरा लक्ष्य अपने क्रिकेट पर ध्यान बरक़रार रखने का है। पिछले मैच भी मैंने खेलने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन मेरे खेलने में चिंता बढ़ सकती थी, इसलिए टीम प्रबंधन ने मुझे नहीं खेलने देने का फैसला किया।' चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017: भारत और पाकिस्तान के बीच संभव है ख़िताबी भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अब तक जो दो चीज़ सबसे ज़्यादा चर्चा का केंद्र बनी है वह है बारिश, जिसकी वजह से अब तक 6 में से 2 मैच रद्द हो चुके हैं। और दूसरी बात जिसने सभी को अपनी तरफ़ खींचा वह है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत। बारिश ने जहां ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर लाने की कगार पर खड़ा कर दिया है तो टीम इंडिया की पाकिस्तान पर शानदार जीत ने उन्हें एक बार फिर ख़िताब का मज़बूत दावेदार बना दिया है। हालांकि जून के महीने में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफ़ी कराने के इस फ़ैसले ने आईसीसी पर कई सवाल भी उठा दिए हैं। ऐसे में उन्हें सवालों के जवाब से तो दो-चार होना ही होगा, साथ ही आर्थिक रूप से भी झटका लग सकता है। लेकिन एक ऐसा मैच है, जो आईसीसी को इन दोनों चीज़ों से बचा सकता है और साथ ही साथ अब तक की तमाम चैंपियंस ट्रॉफ़ी से ज़्यादा सफल और धमाकेदार भी बना सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम भाग्यशाली रहे : शाकिब अल हसन चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकबला बारिश के भेंट चढ़ गया। मौजूदा टूर्नामेंट में ये दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बांग्लादेश ने अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ गवां दिया था जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द होने से उसे राहत मिली है। बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का मानना है कि ग्रुप चरण के इस मुकाबले में उनकी टीम भाग्यशाली रही और अब उसके पास आगे बढ़ने का शानदार मौका है। ICC CT 2017 : नए नियम लागू होते तो रोहित शर्मा रनआउट नहीं होते पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को एजबेस्टन में 119 गेंदों में 91 रन की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा अभाग्यशाली रहे और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत की पारी के 37वें ओवर में विराट कोहली ने शादाब खान की गेंद पर पॉइंट की दिशा में हलके हाथों से शॉट खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रोहित ने कप्तान के कॉल को माना और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ रहे रोहित को पता था कि उन्हें अपना विकेट बचाने के लिए डाइव लगाना पड़ेगी। भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले बेहद मजबूत: सौरव गांगुली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 124 रन से हराकर एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में अपने आपको पाकिस्तान से बेहतर साबित किया है। इस बड़ी हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गजों ने कड़ी आलोचना की है, वहीँ इमरान खान, शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने सरफराज अहमद की अगुआई वाली टीम की शर्मनाक हार बताया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी भारत की पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत को एक तरफ़ा बताया है। गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, "भारतीय टीम वतर्मान में पाकिस्तान को आसानी से पराजित कर सकती है। मुझे नहीं लगता कि पिछले 7-8 सालों से आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला हो। मैं समझता हूं कि दोनों टीमों के बीच आखिरी बार कड़ा मुकाबला 10 साल पहले 2007 टी 20 विश्वकप में देखने को मिला था।" उन्होंने कहा, "अब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले दिलचस्प नहीं रहे। वर्तमान में भारत पाकिस्तान के मुकाबले बेहद मजबूत टीम है।" विराट कोहली ने पेप्सिको के साथ आगे करार नहीं रखने से इंकार किया भारतीय क्रिकेट टीम की फिटनेस का स्तर पिछले कुछ वर्षों में बहुत शानदार रहा है, जहां खिलाड़ी मैदान में अभ्यास के साथ-साथ जिम में भी कसरत करते दिखाई देते हैं, वहीँ विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में अपनी फिटनेस में जमकर सुधार किया है, जिसकी बदौलत वह वर्तमान में दुनिया के सबसे चुस्त खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली के अलावा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने भी अपनी फिटनेस पर बखूबी ध्यान दिया है। मौजूदा भारतीय टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे फिट और तंदरुस्त टीम है, जिसका नेतृत्व विराट कोहली के हाथों में है। ICC Champions Trophy 2017: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ टूर्नामेंट से बाहर हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ बाहर हो चुके हैं। बता दें कि वहाब रियाज़ भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान ज़ख़्मी हो गए थे, जहां उनकी एड़ी में चोट लगी थी, जिसके बाद अब वह मौजूदा टूर्नामेंट के बाकी मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। रविवार को टीम इंडिया के विरुद्ध, जब भारत की बल्लेबाजी चल रही थी, तब वहाब रियाज़ 46वें ओवर के दौरान चोटिल हो गए, जिसके तुरंत बाद ही उन्होंने मैदान छोड़ दिया और वापस नहीं आ सके। इतना ही नहीं वह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके थे। इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने वहाब रियाज़ की जमकर पिटाई की, जहां उन्होंने अपने 8.4 ओवरों में 87 रन खर्च किए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि की है। सहवाग ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के आवेदन के लिए बीसीसीआई को दो पंक्तियों वाला बायोडाटा भेजा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग अपने अलग-अलग अंदाजों से हमेशा मशहूर रहे हैं, वहीँ उन्होंने टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद लिए आवेदन किया, जहां उन्होंने बीसीसीआई को सिर्फ दो पंक्तियों वाला बायोडाटा भेजा, जिसके बाद अब बीसीसीआई ने विस्तृत संस्करण की मांग की है। बीसीसीआई के एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, "भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए वीरेंदर सहवाग ने बहुत छोटा बायोडाटा भेजा, जिसमें केवल दो ही पंक्तियाँ लिखी थी। बीसीसीआई ने उनसे विस्तृत बायोडाटा की मांग की है।" शोएब अख्तर के अनुसार सरफ़राज़ अहमद की खराब कप्तानी हार की बड़ी वजह रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हराकर अपने फैंस को जीत का तोहफा दिया, वहीँ इस शर्मनाक हार के बाद कई दिग्गजों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कड़ी आलोचना की है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने अपनी टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है, जहां उन्होंने सरफ़राज़ की कप्तानी को बहुत खराब बताया है, वहीँ उन्होंने मिकी आर्थर के टीम चयन को लेकर भी निराशा ज़ाहिर की है। भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद शाहिद अफरीदी निराश पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में टीम इंडिया की तारीफ की है, वहीँ उन्होंने पाकिस्तान के भारत के खिलाफ प्रदर्शन को काफी बेकार बताया है। अफरीदी ने कहा भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन पाकिस्तान टीम का प्रयास बेहद खराब था। भारत के खिलाफ मिली 124 रनों की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी निराशा व्यक्त की है। बकौल, शाहिद अफरीदी, "पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। इस बात को भूल जाना लाज़मी होगा। वर्तमान में पाकिस्तान, भारत के मुकाबले काफी कमज़ोर टीम है। उन्हें अपने खेल पर अच्छी तरह ध्यान केन्द्रित करने की ज़रुरत है। पाक की इस शर्मनाक हार के बाद मुझे काफी निराशा हुई है। इसको मैं भूलना चाहता हूं।" मार्लोन सैमुअल्स की तूफानी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20 मुकाबले में हराया वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 7 विकेटों से हराकर तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। मेजबान टीम ने मार्लोन सैमुअल्स (89*) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत मेहमान टीम को आसानी से पराजित कर दिया, जिसकी बदौलत मार्लोन सैमुअल्स को मैन ऑफ़ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। सैमुअल्स ने अपनी इस पारी में 66 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

Edited by Staff Editor