महेंद्र सिंह धोनी ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, इतिहास रचा महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से विदेशी धरती पर सबसे ज़्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि एमएस धोनी ने 281 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 161 छक्के जमाए हैं, जो भारत की तरफ से किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा छक्के हैं। धोनी से पीछे सौरव गांगुली हैं। उन्होंने 296 मैचों में 159 छक्के जमाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में विदेशी धरती पर सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वालों की कतार में एमएस धोनी नौंवें स्थान पर हैं, वहीँ सौरव गांगुली भी 10वें स्थान पर बने हैं। युवराज सिंह की जगह केदार जाधव को गेंदबाजी देने का विराट कोहली ने कारण बताया "अगर विपक्षी टीम के 4 या 5 बल्लेबाज आउट होते है, तब आप वपक्षी टीम को दबाव में लाने के लिए युवराज को आक्रमण पर लगा सकते हैं, मेरे हिसाब से युवी के लिए यह समय ठीक नहीं था क्योंकि रविन्द्र जडेजा ने भी लगातार रन लुटाये। विपक्षी बल्लेबाजी पर कंट्रोल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा था क्योंकि मैदान छोटा था. अगर जड़ेजा को गेंदबाजी करते वक्त परेशानी हो रही थी, तब यकीनन युवी को भी हो सकती थी। जाधव को गेंदबाजी देने का फैसला मैंने धोनी के साथ मिलकर लिया था। हम दोनों को लगा कि केदार जाधव इस समय अच्छा कर सकता हैं क्योंकि इंग्लैंड की परिस्थितयों में अगर आप स्पिन गेंदबाज से तेज गेंद का प्रयास करेंगे तो उनको वहां मदद मिलती है।" जो रूट से झगड़ा होने के बाद मेरे जीवन में बहुत कुछ बदल गया है: डेविड वॉर्नर चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी संस्करण में हार के बाद डेविड वॉर्नर जो रूट से उलझ गए थे, जहां दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। आपको बता दें कि वॉर्नर और रूट के बीच वाकएबाउट बार में फाइट हुई थी, जब रूट ने वॉर्नर के बालों को लेकर मजाक बनाया था, तब उनको लगा था कि जो रूट दक्षिण अफ़्रीकी ख़िलाड़ी हाशिम अमला का मजाक बना रहे हैं, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने रूट को एक मुक्का मार दिया था। विराट कोहली ने श्रीलंका के बल्लेबाजों की तारीफ की "हमारी बल्लेबाज़ी हमेशा की तरह शानदार रही। आखिरी के ओवरों में हमारे बल्लेबाजों ने अच्छे रन बनाए। हम संभलकर बल्लेबाजी करने में विशवास रखते हैं।" उन्होंने कहा, "हम वह टीम नहीं, जो पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करते हैं। हम ऐसा करने में कभी विशवास नहीं रखते।" उसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने हमारे गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शोट्स लगाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई, यह वाकई में क़ाबिल ए तारीफ प्रदर्शन है।" भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है सलाहकार समिति और बीसीसीआई के बीच आज बैठक में भारतीय टीम के कोच चुने जाने पर फैसला लिया जा सकता है। सलाहकार समिति ने बीसीसीआई को राष्ट्रीय टीम के कोच चुनने की सलाह देने और जल्द से जल्द कोच का एलान करने की बात भी बैठक में रखी जाएगी। बीसीसीआई ने अपनी स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि अगर अनिल कुंबले को रिटेन या फिर कोई और व्यक्ति भारतीय टीम के कोच की कमान संभालता है तो वह भारतीय टीम के साथ 2019 वर्ल्ड कप तक जुड़ा रहेगा। सूत्रों के मुताबिक़ भारत के खिलाफ एबी डीविलियर्स के खेलने को लेकर संदेह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स के खेलने को लेकर संदेह बरक़रार है, जहां उनको अपनी फिटनेस साबित करने के लिए एक फिटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा। भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेक़रार हैं एबी डीविलियर्स : डेविड मिलर बाएं हाथ के बल्लेबाज मिलर ने कहा, 'डीविलियर्स विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं इसलिए उनसे 95 प्रतिशत समय अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। मगर मैंने उन्हें करियर के दौरान ज्यादा बार शून्य पर आउट होते नहीं देखा। वो इंसान हैं। टीम में ऐसे और भी खिलाड़ी शामिल हैं जो समय पर उम्दा योगदान देना जानते हैं। मुझे नहीं लगता कि डीविलियर्स का एक मैच में रन नहीं बनाना बड़ी तकलीफ है। हमारे शीर्ष छह बल्लेबाजों ने पिछले दो से ढाई वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम सभी बल्लेबाजों का काम रन जुटाना है। एबीडी एक मैच में नहीं चले, लेकिन वो भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेक़रार हैं।' चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल को लेकर टीमों के बीच घमासान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सभी टीमों के आखिरी मैच बचे हैं। आठ में से सात टीमें अब भी सेमीफाइनल का स्थान पक्का करने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जीतना चाहेंगी। ग्रुप स्टेज के दूसरे दौर के बाद टीमें अपनी कमर कस चुकी है। आइये देखते है कौन सी टीम किस प्रकार सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे : जोस बटलर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में मेजबान टीम इंग्लैंड ने अभी तक खेले गए दोनों मैचों को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 जून को होगा। इंग्लैंड के नजरिए से यह मुकाबला बस औपचारिकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए जीतना जरुरी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया को हलके में नहीं लेने को कहा है। इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड ने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है। दाएं हाथ के बल्लेबाज बटलर ने इंग्लैंड को दूसरे मैच में जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया था। बटलर ने 61 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 87 रन से जीत कर अपना स्थान सेमीफाइनल में पक्का कर लिया।