रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2017 से हुए बाहर, रोहित शर्मा फिट घोषित मुंबई इंडियंस टीम के लिये एक खुशखबरी है कि सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आगामी आईपीएल में खेलने के लिये फिट घोषित कर दिया गया है। जबकि मुरली विजय के खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। इसके अलावा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लोकेश राहुल आईपीएल के 10वें संस्करण से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स करेगी 2018 में धमाकेदार वापसी: एन श्रीनिवासन आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक, एन श्रीनिवासन ने कहा है कि अगले साल उनकी टीम धमाकेदार वापसी करेगी। मद्रास एडवरटाइजिंग क्लब के अवॉर्ड समारोह में श्रीनिवासन ने कहा कि 2018 में टीम के ऊपर से प्रतिबन्ध हटने के बाद फिर से महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि 2015 में मैच फिक्सिंग के कारण राजस्थान रॉयल्स के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स को भी 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। IPL 2017 : बीसीसीआई ने की पुष्टि, टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में नहीं खेलेंगे विराट कोहली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि कर दी है कि भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली 5 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती चरण में नहीं खेलेंगे। IPL 2017 : नाथन लायन आरपीएस में अश्विन की जगह ले सकते हैं भारतीय टीम के प्रमुख ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए हैं। राइजिंग पुणे सुपरजायंट अश्विन का विकल्प खोजने में जुटा है और रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलियाई ऑफ़स्पिनर नाथन लायन को भारतीय खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। सुरेश रैना ने खेल से दूर रहने के लिए बेटी की बीमारी का हवाला दिया गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने आख़िरकार खुलासा किया कि किस वजह से वह पिछले कुछ महीनों से खेल से दूर हैं। रैना ने बताया कि वह अपनी बीमार बेटी का उपचार कराने में व्यस्त थे। रैना के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने कहा, 'लोगों को काम चाहिए बोलने का- ऐसा है, वैसा है। मुझे अपनी बेटी को अस्पताल ले जाना पड़ रहा था। मुझे घर के काम करना पड़ रहे थे और मुझे नहीं पता कि कैसे लोग मेरी आलोचना कर रहे थे? बाहर का बंदा नहीं आएगा न ये सब करने।' IPL 2017: केकेआर ने उमेश यादव के शुरूआती मैचों से बाहर रहने को लेकर दिया स्पष्टीकरण कोलकता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि उन्हें इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि आईपीएल के शुरूआती मैचों से तेज़ गेंदबाज उमेश यादव बाहर बैठ सकते हैं। केकेआर के सीईओ वेंकी मायसोर ने कहा है कि जब तक बीसीसीआई या आईपीएल की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आता, वो इसपर कुछ नहीं कह सकते। IPL 2017: मुंबई इंडियंस के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे लसिथ मलिंगा और असेला गुनारत्ने मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा आगामी आईपीएल के शुरूआती मैच में नहीं खेल सकेंगे। इसका कारण श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रही द्विपक्षीय सीरीज है। जहां आईपीएल 2017 के पहले मैच का आयोजन 5 अप्रैल को किया जाएगा, वहीँ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 6 अप्रैल को खेला जाएगा। इसी दिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस का मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट से होगा। एबी डीविलियर्स या केदार जाधव में से कोई संभालेगा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी : डेनियल विटोरी राहुल के बाहर होने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने विकेटकीपर की चिंता बढ़ गई है। डेनियल विटोरी ने कहा है कि केदार जाधव और एबी डीविलियर्स दोनों ही विकेटकीपिंग में दक्ष हैं और फ्रैंचाइज़ी उनमें से किसी एक पर यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने किया अपने दिल का हाल बयां इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उभरते ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगी बोली प्राप्त करने वाले बेन स्टोक्स ने हाल ही में एक बयान दिया है। उन्होंने कहा की अगर आज में असफल हो जाता हूँ, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं कल भी विफल रहूँगा। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों के सामने आगामी आईपीएल को लेकर भी अपनी बात रखी। श्रीलंका ने तीसरे एकदिवसीय में बांग्लादेश को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर श्रीलंका ने बांग्लादेश को कोलंबो के एसएससी ग्राउंड में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अन्तर्रष्ट्रीय में 70 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की जीत की बदौलत तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था, वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। श्रीलंका के 280/9 के जवाब में बांग्लादेश की टीम 44.3 ओवरों में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस साल खेले गए आठ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ये श्रीलंका की पहली जीत है। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़हीर खान को आईपीएल 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन का भरोसा दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने हाल ही में माना है कि आईपीएल का आगामी 10वां संस्करण उनकी टीम के लिए बेहतरीन साबित होने वाला है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपनी टीम की गेंदबाजी की मुख्य भूमिका नहीं निभा रहे हैं बल्कि उनकी टीम में शामिल अन्य तेज़ गेंदबाज़ इस कार्य की कमान संभालेंगे। बॉलीवुड के स्टार हीरोज से बहुत महंगे हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली को हाल ही में सफलता हासिल करने का ईनाम मिला है। उनकी उनकी ब्रांड वैल्यू में गजब की वृद्धि हुई है। कोहली ने अपनी एंडोर्समेंट फीस बढ़ा ली है और अब वो सभी अनुबंधों के लिए प्रतिदिन 5 करोड़ रुपए लेंगे। विराट ने अचानक ही अपनी फीस में बढ़ोतरी की है जो कि पहले प्रतिदिन 2.5 करोड़-4 करोड़ रुपए हुआ करती थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एड कोवान का कोहली को स्टंप से मारने का मन हुआ था फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कोवान ने कहा, 'उस सीरीज के दौरान मैं काफी परेशान था और कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो सहनीय नहीं था। एक निजी मामला जो कि काफी संवेदनशील था। काफी असहनीय था। मगर विराट ने इसे महसूस नहीं किया और अपनी सीमाओं को पार करते गए। अंपायर ने बीच में आकर विराट को चेतावनी दी, तब जाकर कोहली ने मुझसे माफ़ी मांगी। मगर एक ऐसा पल आया जब मेरा मन स्टंप उठाकर उन्हें मारने का हुआ।'