क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 10 मई 2017

फिंच पर भारी पड़ी श्रेयस अय्यर की पारी, दिल्ली ने गुजरात को 2 विकेट से हराया श्रेयस अय्यर (57 गेंद, 96 रन) की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने बुधवार को 2017 आईपीएल के 50वें मैच में गुजरात लायंस को 2 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने दो गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में 57 गेंदों में 15 चौके व 2 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेलने वाले दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions : गुजरात लायंस vs दिल्ली डेयरडेविल्स रॉबिन उथप्पा अगले रणजी सत्र में केरल क्रिकेट टीम से खेलते नजर आ सकते हैं कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन से अनबन के बाद अब भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा रणजी ट्रॉफी के अगले सत्र में केरल की टीम से खेलते नजर आ सकते है। रॉबिन ने अपने राज्य की टीम को छोड़ने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले रणजी सत्र में उथप्पा को बीच टूर्नामेंट में हटाने के चलते उन्होंने अपनी नाराजगी केएससीए के प्रति जाहिर की है। भारतीय टीम में सिलेक्ट नहीं होने से दिल दुखा है : सुरेश रैना इंग्लैंड में 1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चयनित नहीं होने से मध्यक्रम के बल्लेबाज काफी निराश हैं। रैना ने कहा कि उन्हें टीम में वापसी की पूरी उम्मीद थी और चयनित नहीं होने से उनका दिल दुखा है। रैना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'मैं अब क्या कहूं? यह काफी निराशाजनक और दुःख पहुंचाने वाली बात है। मुझे इस बार भारतीय टीम में वापसी की पूरी उम्मीद थी। मैंने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से इसे साबित भी किया। भले ही इसे वापसी का मंच नहीं मान सकते, लेकिन मैंने अपने शब्दों के बजाय बल्ले से जवाब देना ठीक समझा। उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम में जल्द ही मेरी वापसी होगी।' शशांक मनोहर जून 2018 तक आईसीसी के चेयरमैन बने रहेंगे शशांक मनोहर ने मार्च 2017 में अपने व्यक्तिगत कारणों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का मन बनाया था। सभी आईसीसी के अधिकारियों ने उनको इस पद पर बने रहने के लिए कहा था। अधिकारीयों की बातों को मानते हुए शशांक मनोहर ने अपने आईसीसी चेयरमैन पद के कार्यकाल पर बने रहने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार उनका कार्यकाल अब जून 2018 में होने वाली वार्षिक कॉन्फ्रेंस तक हो गया है। वार्षिक कॉन्फ्रेंस में आईसीसी के नए कानून और आर्थिक मॉडल पर बातचीत होती है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विराट कोहली की ख़ास तैयारी आरसीबी के ख़राब सत्र के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, 'यह मुश्किल सफ़र रहा, लेकिन सीखने को बहुत कुछ मिला। हम सभी ने इस सीजन से काफी कुछ सीखा और मुझे भरोसा है कि खिलाड़ियों ने अपने बारे में काफी कुछ महसूस किया होगा। हमें यहां से आगे सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचना है। 10 वर्षों में हमारे कई ख़राब सीजन रहे हैं और अब मौका है कि नई शुरुआत करें।' ICC Champions Trophy: दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने व्यक्त की बड़ी प्रतिक्रिया दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैं अपनी टीम का हिस्सा नहीं हूँ, लेकिन दक्षिण अफ्रीका इस खिताब को ज़रूर जीतेगा। संजय बांगर और आर श्रीधर भारतीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे : बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भारतीय टीम के साथ जुड़े रहने के लिए कहा है। हालांकि दोनों का करार इस साल मार्च में खत्म हो गया था। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'यह तय हो चुका है कि भारतीय टीम का सपोर्टिंग स्टाफ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं बदला जाएगा। बीसीसीआई ने केवल मात्र एक बदलाव करते हुए, भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में कपिल मल्होत्रा को नियुक्त किया है। बांगर और श्रीधर ने अपने कार्यकाल को चैंपियंस ट्रॉफी तक रखने की बात रखी तो बीसीसीआई ने उस फैसले को मानते हुए, उनका कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी तक करने का तय किया है।' क्रिस गेल ने आरसीबी के ख़राब प्रदर्शन के लिए फैंस से मांगी माफ़ी गेल ने मंगलवार को कहा, 'हम अपने फैंस से माफ़ी मांगते है। ख़राब प्रदर्शन से हमारा भी दिल दुखा है। असफलता के बाद भी यह हमारे लिए अच्छा है कि फैन्स टीम का समर्थन करने के लिए मैदान में आए। हम आशा करते है कि अगले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैं अपने प्रदर्शन से भी खुश नहीं हूँ।' सचिन तेंदुलकर ने 'सचिन-सचिन' नारे की शुरुआत का खुलासा किया अपने जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' के एक गाने को रिलीज करने के बाद तेंदुलकर यह सब बातें बता रहे थे। जब बातों ही बातों से उनसे पूछा गया कि इस प्रकार के नारे की शुरुआत कहां से हुई तब उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत मेरी मां ने की थी। जब मैं फ़्लैट से नीचे खेलने चला जाया करता था तब मां मुझे बुलाने के लिए 'सचिन-सचिन' पुकारती थी। बेन स्टोक्स सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं: माइकल हसी बकौल , माइकल हसी "मैंने बेन स्टोक्स को आईपीएल में खेलते देखा है, वह एक शानदार हिटर हैं, वह गेंद पर बड़ी ताकत के साथ प्रहार करते हैं, उनको अपने ऊपर काफी भरोसा है।" इसके बाद उन्होंने कहा "बेन स्टोक्स बहुत खतरनाक खिलाड़ी हैं, उनको रोक पाना बेहद मुश्किल होता है।" मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास: सूत्र पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। जबकि वह पाकिस्तान के लिए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह मोहम्मद आमिर की निजी खबर है, जिसको तेज़ गेंदबाज़ ने किसी के साथ भी साझा नहीं किया है। इस खबर को किसने लीक किया, इस बात का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। सूत्रों के मुताबिक " मोहम्मद आमिर इस बात को लेकर बेहद खफा हैं, आखिर किसने उनकी इस निजी खबर को लीक किया है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस बात की जांच कर रहा है।"