क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 12 मार्च, 2017

आशीष नेहरा ने अपने करियर के सबसे बड़े दुःख का खुलासा किया भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा दुःख 2009 में टेस्ट क्रिकेट खेलने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करना रहा, जब कोच गैरी कर्स्टन ने उन्हें टेस्ट करियर को पुनर्जीवित करने का मौका दिया था। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का आखिरी दिन बारिश की भेंट चढ़ा, मैच ड्रॉ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का अंतिम दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और मुकाबला ड्रॉ रहा। डुनेडिन में चल रहे टेस्ट के अंतिम दिन रविवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। मैच में 140 और 89 रन की पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। विजय हजारे ट्रॉफी: बड़ौदा और तमिलनाडु सेमीफाइनल में पहुंचे, कर्नाटक और गुजरात बाहर विजय हजारे ट्रॉफी 2017 सीजन के दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले आज खेले गए। दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल में इरफ़ान पठान की कप्तानी में बड़ौदा ने कर्नाटक को 7 विकेट से और मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (पालम), दिल्ली में खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल में तमिलनाडु ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बड़ौदा की तरफ से मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लेने के अलावा 70 रन भी बनाये। तमिलनाडु के लिए गंगा श्रीधर राजू ने 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। बैंगलोर DRS मामले में एक्शन नहीं लेने से हैरान हैं डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसी ने स्वीकार किया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर टेस्ट के बाद दोनों टीमों के कप्तानों विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का जुर्माना नहीं लगने से वो हैरान हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली निराश हैं : मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का भारतीय कप्तान विराट कोहली से पहले भी विवाद हुआ है। अब भारतीय कप्तान की चुटकी लेते हुए जॉनसन ने कहा कि कोहली 'निराश' हैं और रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान को अपनी आक्रमकता को नियंत्रित करने की जरुरत है। रिकॉर्डों से भरे टी20 मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को हराया, सीरीज पर किया 3-0 से कब्ज़ा ग्रेटर नॉएडा में खेले गए बड़े स्कोर वाले टी20 मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। अफ़ग़ानिस्तान ने आज 233/8 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आयरलैंड ने भी 205 रन बना दिए। आयरलैंड के वाइटवॉश में राशिद खान का बड़ा योगदान रहा और तीन मैचों में 9 विकेट लेने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। मोहम्मद नबी ने आज 30 गेंदों में 89 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान की ये लगातार 11वीं जीत है। मोहम्मद शहजाद ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, अफ़ग़ानिस्तान की लगातार जीत का रिकॉर्ड कायम मोहम्मद शहजाद ने 72 रनों की पारी के दौरान टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (1709) को पीछे छोड़ा। शहजाद (1779) से आगे अब मार्टिन गप्टिल (1806), तिलकरत्ने दिलशान (1889) और ब्रेंडन मैकलम (2140) मौजूद हैं। शहजाद का ये 12वां टी20 अर्धशतक था। NZvSA: न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट से पहले लगा झटका, रॉस टेलर चोट के कारण बाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट से न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर बाहर हो गए हैं। टेलर को पहले ड्यूनेडीन टेस्ट की पहली पारी के दौरान चोट लग गई थी और वो रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए थे। वेलिंगटन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए रॉस टेलर की जगह नील ब्रूम को टीम में शामिल किया गया है और पूरी उम्मीद है कि ब्रूम अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। ऋद्धिमान साहा ने बैंगलोर से बेहतर पुणे के कैच को करार दिया 'जब लोग आपकी तुलना 'सुपरमैन' के साथ करते हैं तो यह हमेशा शानदार अहसास होता है। मगर वास्तव में कहूं तो अगर मैं सुपरमैन का कम से कम 10 प्रतिशत भी हासिल कर पाता तो यह बेहतरीन होता। मैं इस स्तर को बरकरार रखने की कोशिश करूंगा।' साहा ने पुणे के कैच को बेंगलुरु के कैच की तुलना में मुश्किल बताया। उन्होंने कहा, 'पहले मैच में प्रतिक्रिया का समय कम था और यह तेज गेंदबाज की गेंद पर था।'

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications