क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 13 मई, 2017

IPL 2017: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा किया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 रनों से हरा दिया। 14वें मैच में 10वीं जीत की बदौलत मुंबई इंडियंस अंक तालिका में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही। केकेआर की ये 14 मैचों में छठी हार है और फ़िलहाल वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं और उनका टॉप 2 में आने का सपना पूरा नहीं हो पाया। मुंबई इंडियंस के 173/5 के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 164/8 का स्कोर ही बना सकी। अम्बाती रायडू को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया कानपुर में आईपीएल 2017 के 53वें मुकाबले में गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एसआरएच की ये 14वें मैच में आठवीं जीत है और 17 अंकों के साथ फ़िलहाल वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब कल राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स XI पंजाब के बीच मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वो मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। गुजरात लायंस की 14 मैचों में ये 10वीं हार है और अंक तालिका में वो सातवें स्थान पर हैं। ये गुजरात लायंस का आईपीएल के आखिरी मैच था और उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। अगले साल हम इस टीम को खेलते हुए नहीं देखेंगे। मोहम्मद सिराज को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL के अगले सीजन में सभी खिलाड़ियों की लगेगी बोली, अलग रूप में आएगा टूर्नामेंट आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल अगले सीजन में सभी खिलाड़ियों को नीलामी के लिए वापस भेज सकती है और ऐसे में सभी टीमों के पास अपने बड़े खिलाड़ियों को वापस हासिल करने के लिए 'राईट टू मैच' विकल्प की ही उम्मीद रहेगी। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 11वें सीजन में सभी खिलाड़ियों की वापस नीलामी होगी और बीसीसीआई के सदस्य इसको लेकर काफी गंभीर हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमों ने मैच कार्ड को लाने पर जोर दिया है। न्यू साउथ वेल्स के क्रिकेटर रायन कार्टर्स ने सिर्फ 26 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा न्यू साउथ वेल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रायन कार्टर्स ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह फैसला व्यक्तिगत तौर पर लिया है। क्रिकेट के बाद मानवता के लिए उनका मकसद अब लोगों की भलाई और उनकी मदद करना होगा और इसीलिए कार्टर ने अपना सारा ध्यान अपनी चैरिटी 'बैटिंग फॉर चेंज' से लोगों की भलाई करने का सोचा है। इस फैसले से लोगों ने कार्टर के प्रति अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है। लोकेश राहुल ने तीन महीने में उच्च स्तरीय फिटनेस हासिल करने का लक्ष्य बनाया राहुल ने कहा, 'लक्ष्य तीन महीने का है, लेकिन आप कभी नहीं जान सकते कि क्या होगा। पिछले 12 महीनों में मैंने प्रदर्शन करके सफलता हासिल की तो चोट ने मुझे नीचे गिरा दिया। यहां हर बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले। मगर हर बार राष्ट्रीय टीम में वापसी करता हूं तो मेरी रन बनाने की भूख दोगुनी हो जाती है। शायद यह भूख इन ब्रेक्स के कारण बढ़ती हो।' एमएस धोनी को रनआउट करके बहुत खुश हैं मोहम्मद शमी विकेटों के बीच तेजी से दौड़ने के लिए मशहूर धोनी को शमी ने सीधे थ्रो पर रनआउट कर दिया। तब शमी शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। उस समय राइजिंग पुणे सुपरजायंट को जीतने के लिए 16 गेंदों में 35 रन की जरुरत थी जबकि उसके 6 विकेट शेष थे। पैट कमिंस की गेंद पर धोनी पुल शॉट जमाने गए, लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर सके। विराट कोहली को पता है कि कैसे दमदार वापसी करके रन बनाना है : वीरेंदर सहवाग सहवाग ने कहा, 'हर खिलाड़ी का ख़राब समय आता है। अगर आप महान सचिन तेंदुलकर के करियर पर ध्यान देंगे तो पाएंगे कि उन्होंने हर साल एक जैसा खेल नहीं खेला। आपका मीडिया भी अपने प्रश्नों में बदलाव करता रहता है। जब समय बदलता है तो फॉर्म भी बदल जाता है। अच्छे खिलाड़ी की पहचान ख़राब फॉर्म से उबरना होती है और विराट को पता है कि कैसे ख़राब फॉर्म से उबरकर रन बनाना है।' रिकी पोंटिंग ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI का ऐलान किया लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पहल पर हमने कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों को अपनी ऑल टाइम XI चुनते देखा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दूसरा रास्ता चुनते हुए अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI की घोषणा की है। उन्होंने टूर्नामेंट के 10 वर्ष पूरे करने की उपलब्धि पर ऐसा किया। पोंटिंग महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न के बाद आईपीएल XI की घोषणा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं क्रिस लिन लिन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, 'मुझे ओपनिंग करने की जिम्मेदारी कभी नहीं मिली। शुरुआत के 10 ओवरों में आपके लिए मैदान खुला होता है क्योंकि ज्यादा फील्डर बाउंड्री लाइन पर तैनात नहीं होते। ऐसे में मुझे अपने शॉट खेलने में मजा आता है। और ऐसे में डेविड वॉर्नर को बल्लेबाजी करते देखने में सबसे ज्यादा मजा आता है और नॉन स्ट्राइकर एंड से उन्हें बल्लेबाजी करते देखने से बेहतर जगह और कौनसी हो सकती है। उन्होंने सफ़ेद गेंद प्रारूप वाले क्रिकेट में उपलब्धि हासिल की और फिर टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाया। मगर आज के समय में वो विश्व में लाल गेंद के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।' भारतीय टीम का मैच देखना मेरा सपना है : फ़तेह लांदा आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे फैन की, जिसका अपने जीवन से अधिक क्रिकेट से लगाव है। शेरवूड राइज स्कूल से एक लड़के ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट जीता है। फ़तेह लांदा जिनकी उम्र 13 साल है, उनके पिताजी ने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट के लिए उनका नाम नोमिनेट किया था, जिसको जीत कर वह अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ऐतिहासिक मैच के गवाह बनेंगे। WIvPAK: तीसरे दिन वेस्टइंडीज की धीमी बल्लेबाजी, रॉस्टन चेस ने जड़ा अर्धशतक विंडसर पार्क, डॉमिनिका में चल रह तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान वेस्टइंडीज ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। पाकिस्तान के पहली पारी के 376 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 218/5 का स्कोर बना लिया था। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम अभी भी 158 रन पीछे हैं, लेकिन कल उनके सामने बढ़त लेने की एक बड़ी चुनौती होगी। स्टंप्स के समय शेन डाऊरिच 20 और कप्तान जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications