क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 14 जुलाई, 2017

2011 विश्व कप फाइनल की सच्चाई कुछ और ही थी: अर्जुना राणातुंगा राणातुंगा ने कहा," अगर संगकारा ने श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे की जाँच की बात कही है, तो ये जरुर होगा। हालांकि हमें एक और जाँच की जरूरत पड़ेगी कि 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ श्रीलंका को क्या हो गया था? मुझे लगता है खेल मंत्री को इस मामले पर गौर करना चाहिए।" ENGvSA: दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका 300 के पार, अमला और डी कॉक की बढ़िया पारियां ट्रेंट ब्रिज में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के अर्धशतकों की बदौलत स्टंप्स तक 309/6 का स्कोर बना लिया है। वर्नन फिलैंडर ने भी बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 300 के पहुँचाया। स्टंप्स के समय फिलैंडर 54 और क्रिस मॉरिस 23 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने घरेलू मैदानों पर 300 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया, ऐसा करने वाले वो पहले तेज़ गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड में पूरे किये 300 टेस्ट विकेट, घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड बनाने वाले पहले तेज़ गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में आज से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन जेम्स एंडरसन ने डीन एल्गर को आउट करके एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन ने इंग्लैंड में अपने 71वें मैच में 300 विकेट पूरे किये हैं और अपने घरेलू मैदान पर ये रिकॉर्ड बनाने वाले वो पहले तेज़ गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन के अलावा अभी तक सिर्फ मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले ने ही अपने मैदानों पर 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। SLvZIM: एकमात्र टेस्ट के पहले दिन ज़िम्बाब्वे ने बनाया रिकॉर्ड, क्रेग एर्विन ने बढ़ाई श्रीलंका के लिए मुश्किलें आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के पहले दिन ज़िम्बाब्वे ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। पहले दिन स्टंप्स तक ज़िम्बाब्वे ने 344/8 का स्कोर बना लिया और ये एक दिन में उनके द्वारा बनाये गए सबसे ज्यादा रन हैं। ज़िम्बाब्वे की तरफ से क्रेग एर्विन ने बेहतरीन शतक लगाया और 151 रन बनाकर नाबाद हैं। गौरतलब है कि आर प्रेमदासा स्टेडियम में चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है और एकदिवसीय सीरीज के बाद ज़िम्बाब्वे की कोशिश इस एकमात्र टेस्ट में भी श्रीलंका को झटका देने की होगी। राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे हाल ही में भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किये गए पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के आगामी श्रीलंकाई दौरे पर साथ नहीं जाएंगे। यह दौरा इसी महीने के अंत में टेस्ट मैच के साथ शुरू होना है। इसके पीछे कारण उनका भारत 'A' के साथ जुड़ा होना है। इस समय यह टीम भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही है, लिहाजा द्रविड़ उनके साथ होंगे। इरफ़ान पठान और युसूफ पठान ने गाया गाना, वीडियो हुआ वायरल इरफ़ान पठान और युसूफ पठान दोनों बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गाने के वीडियो का कुछ हिस्सा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाला है। दिलचस्प बात यह रही कि युसूफ पठान ने इरफ़ान के गाने का वीडियो डाला है जबकि इसका उल्टा करते हुए इरफ़ान पठान ने अपने बड़े भाई का वीडियो डालते हुए लिखा है कि वाह बड़े भाई क्या बात है। युसूफ ने भी छोटे भाई के गाने पर तारीफ में कहा है कि वाह छोटे मियां क्या सुर लगाये हैं। सचिन, गांगुली और लक्ष्मण ने बीसीसीआई को लिखा पत्र, COA के आरोपों को ख़ारिज किया गौरतलब है कि COA ने क्रिकेट सलाहकार समिति ने यह आरोप लगाए थे कि उन्होंने रवि शास्त्री को कोच चुनने के अलावा एक कदम आगे जाते हुए जहीर खान को गेंदबाजी कोच और राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। इन आरोपों के बाद मीडिया में क्रिकेट सलाहकार समिति पर उठी बातों को साफ़ करने के लिए सलाहकार समिति ने प्रशासकों की समिति के चेयरमैन विनोद राय को पत्र लिखा है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिबन्ध हुआ समाप्त, धोनी आएंगे वापस आईपीएल का पहला संस्करण जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स और दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगा हुआ 2 वर्षों का प्रतिबन्ध समाप्त हो गया है। इसके साथ ही यह भी साफ़ हो गया है कि यह दोनों टीमें 2018 में होने वाले आईपीएल के ग्यारहवें संस्करण में खेलने के लिए उपलब्ध रहेगी।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा "मैं उस प्रकार का इंसान हूं जो अनावश्यक सामान साथ में ले जाना पसंद नहीं करता। मैं वर्तमान में रहना पसंद करता हूं और प्रत्येक दिन के बारे में सोचता हूं। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि राहुल द्रविड़ और जहीर खान महज सलाहकार हैं और पूर्णकालिक कोच के रूप में भरत अरुण के आगे बढ़ने की संभावना है।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications