IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स XI पंजाब को बुरी तरह हराया आईपीएल 2017 में आज दिल्ली में पहला मुकाबला खेला गया और घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स XI पंजाब को 52 रनों से बुरी तरह हरा दिया। दिल्ली ने सैम बिलिंग्स के अर्धशतक और कोरी एंडरसन के धुआंधार पारी की बदौलत 188/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब का स्कोर ही बना सकी। दिल्ली डेयरडेविल्स की ये लगातार दूसरी जीत और किंग्स XI पंजाब की ये लगातार दूसरी हार है। अंक तालिका में अब दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। कोरी एंडरसन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: दिल्ली डेयरडेविल्स vs किंग्स XI पंजाब वीरेंदर सहवाग को लेकर लोगों ने रखे अपने विचार, दिल्ली की टीम की हुई तारीफ। सैम बिलिंग्स और कोरी एंडरसन के अच्छे प्रदर्शन कोभी लोगों ने सराहा। IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, चैंपियन टीम की लगातार दूसरी हार आईपीएल 2017 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया है। इस जीत की बदौलत कोलकाता की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुँच गई है, वहीँ गत-विजेता हैदराबाद को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। रॉबिन उथप्पा ने आज 68 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने बढ़िया गेंदबाजी की थी, लेकिन उनका ये प्रदर्शन बेकार गया। Twitter Reactions: कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं रॉबिन उथप्पा को आउट नहीं दिए जाने और युवराज को नो बॉल पर आउट देने के बाद आई कड़ी प्रतिकक्रियाएं। इस मैच में काफी घटिया अंपायरिंग देखने को मिली और इसका खामियाजा हैदराबाद को उठाना पड़ा। IPL 2017: क्रिस लिन की जगह इन बल्लेबाजों को आजमा सकती है केकेआर की टीम क्रिकेट में ये अक्सर होता है। जब आप अच्छी फॉर्म में चल रहे होते हैं, आपके बल्ले से रन निकल रहे होते हैं और गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही होती है तो चोट की वजह से टीम से बाहर हो जाना काफी बुरा लगता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन के साथ भी ऐसा हुआ है। लगातार 2 मैचो में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में वो चोटिल हो गए। IPL 2017 : एंड्रू टाई ने हैट्रिक के पीछे का कारण बताया गुजरात लायंस के लिए आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज एंड्रू टाई ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर सबके चहेते बन गए। टाई ने अपनी इस सफलता के पीछे का राज बताते हुए कहा कि यह सब मेरी गेंदबाजी में नक़ल गेंद का अधिक प्रयोग होने का नतीजा है। सैमुएल बद्री ने पोलार्ड की पारी की सराहना की जब बद्री!बद्री! के नारे मैदान में लग रहे थे उसी समय मुंबई इंडियन्स के किरोन पोलार्ड ने बल्ले से आतिशबाजी कर मैच आरसीबी के हाथों से निकाल लिया। बद्री ने अपने हमवतन पोलार्ड की इस पारी की जमकर तारीफ़ की और उन्हें एक परिपक्व खिलाड़ी भी बताया। ज्ञात हो कि पोलार्ड ने 45 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। IPL 2017 में सैमुअल बद्री और एंड्रू टाई की धमाकेदार हैट्रिक पर एक नज़र आईपीएल 2017 में शुक्रवार को खेले गए दोनों ही मुकाबलो में एक जैसा दिलचस्प मामला प्रकाश में आया था। जहां दोनों ही मुकाबलों में हैट्रिक देखने को मिली। मजेदार बात यह है कि जिन दो गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई वे दोनों अपना पहला आईपीएल मैच खेले रहे थे। IPL 2017 में नहीं बिके भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद और परवेज़ रसूल ढाका प्रीमियर लीग में हुए शामिल इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में नीलाम नहीं होने वाले दो भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी टी20 लीग से करार किया है। आपको बता दें कि उन्मुक्त चंद और परवेज़ रसूल ने ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के साथ करार कर लिया है। एक तरफ जहां पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम के विश्वकप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब का हिस्सा होंगे। वहीँ दूसरी तरफ स्पिनर परवेज़ रसूल गाज़ी ग्रुप क्रिकेटर्स का हिस्सा होंगा।