विराट कोहली के रांची टेस्ट से बाहर होने की ख़बरों पर बीसीसीआई ने लगाया विराम बीसीसीआई ने विराट कोहली के रांची टेस्ट से बाहर होने की खबरों को विराम दिया है। गौरतलब है कि रांची टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान कोहली को कंधे में चोट लगी थी और उन्हें स्कैन करवाने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था। ऐसा अफवाहें थी कि कोहली शायद रांची टेस्ट से बाहर हो जाएँ, लेकिन अब बीसीसीआई के मुताबिक कोहली अपने नंबर पर ही बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया विशाल स्कोर की ओर अग्रसर ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार से शुरू हुए चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ कप्तान स्टीव स्मिथ (117*) और ग्लेन मैक्सवेल (81*) की दमदार पारियों की बदौलत विशाल स्कोर की तरफ रुख कर लिया है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 4 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं। स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी में अब तक 244 गेंदों का सामना किया और 13 चौके जमाए। वहीं लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले मैक्सवेल ने 147 गेंदों में 5 चौके व 2 छक्कों की मदद से करियर का पहला अर्धशतक जमाया। भारत की तरफ से सबसे सफल उमेश यादव रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला। INDvAUS: रांची टेस्ट के पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र ऑस्ट्रेलिया की टीम 800 टेस्ट मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है, इंग्लैंड (983) ने उनसे ज्यादा टेस्ट खेले हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट जीत (377) के मामले में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में वेस्टइंडीज (520) तीसरे और भारत (511) चौथे स्थान पर है। स्टीव स्मिथ ने अपने 53वें टेस्ट में 5000 रन पूरे किये और अपना 19वां शतक भी पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया से 5000 रन पूरा करने वाले स्मिथ सबसे युवा (पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा) और तीसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा 5000 रन के समय 60 से ऊपर की औसत रखने वाले स्मिथ सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने। जैक हॉब्स, वॉली हेमंड, डॉन ब्रैडमैन और गैरी सोबर्स ने ये रिकॉर्ड बनाया था। स्मिथ ने कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ पांचवां और कुल मिलाकर 11वां शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया टीम और मुरली विजय के लिए यादगार बन गया रांची टेस्ट भारतीय टीम के ओपनर मुरली विजय और ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए रांची में गुरुवार से शुरू हुआ तीसरा टेस्ट यादगार बन गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ऐतिहासिक टेस्ट बना क्योंकि वह अपना 800वां टेस्ट खेल रही है। वहीं मुरली विजय चोट से उबरकर धोनी के गृहनगर रांची में अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। विराट कोहली ने कंधे में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ा भारतीय कप्तान विराट कोहली को रांची टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करने के दौरान कंधे में चोट लग गई। इसके बाद वह उपचार कराने के लिए मैदान से बाहर गए। रांची के जेएससीए स्टेडियम में कोहली को तब चोट लगी जब वह गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर जाने से रोकने की कोशिश में डाइव लगा बैठे। उन्हें दाएं कंधे में दर्द महसूस हुआ और फिजियो पैट्रिक फर्हार्ट ने दौड़ लगाकर उनके कंधे का जायजा लिया। ऋद्धिमान साहा और स्टीव स्मिथ की उलझन ने मैदान पर सभी को हंसाया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 80वें ओवर में रविन्द्र जडेजा की तीसरी गेंद पर एक हास्यास्पद घटनाक्रम सामने आया। गेंद स्टीव स्मिथ के बल्ले के पास से गुजरते हुए उनके पैड में समा गई और अटक गई। भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा इसमें चौकन्ने रहे और गेंद को लपकने का प्रयास करते रहे। अंत में स्मिथ गेंद के साथ जमीन पर गिर गए और साहा भी उनके साथ गिरे। लेकिन स्मिथ ने उन्हें गेंद पकड़ने से रोक दिया। इस नज़ारे को देखकर मैदान पर मौजूद अम्पायर, खिलाड़ी और दर्शकों को खूब हंसी आई। विजय हजारे ट्रॉफी: दिनेश कार्तिक की बेहतरीन पारी की बदौलत फाइनल में पहुंची तमिलनाडु दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। तमिलनाडु के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिनेश कार्तिक ने 77 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। फाइनल में तमिलनाडु का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में कल झारखंड का सामना बंगाल से होगा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़के सुनील गावस्कर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें अधिक टीम के सपोर्ट स्टाफ की भूमिका निभाने से अधिक अपने काम पर ध्यान देने की जरुरत है। वेलिंग्टन टेस्ट में हेनरी निकोल्स के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड का सम्मानजनक स्कोर वेलिंग्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड टीम को पहली पारी में 268 रनों पर समेट दिया है। इससे पहले मेहमान टीम की तरफ से बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स (118) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सका। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने 24/2 रन बना लिए थे। मेजबान टीम की तरफ से हाशिम आमला (0*) और कगिसो रबाडा (8*) रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे। महेन्द्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान प्रशंसक को दिया ऑटोग्राफ अक्सर क्रिकेटर अपने प्रशंसकों से घिरे रहते हैं। खासकर भारत में क्रिकेट को धर्म और खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही नजर आया जब बीच मैदान पर उनके एक फैन ने उनसे ऑटोग्राफ का निवेदन किया। उस समय धोनी विजय हजारे ट्रॉफी में झारखण्ड की तरफ से विदर्भ के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। धोनी का वह प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अन्दर पहुंच गया और धोनी के पांव छूए। चेन्नई सुपर किंग्स ने दिखाई दक्षिण अफ्रीका के टी20 लीग में टीम खरीदने में दिलचस्पी इन्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से निलंबित चल रही चेन्नई सुपर किंग्स अपने फैन्स को एक ख़ुशी देने वाली है। इस फ्रेंचाइजी का प्रबंधन इस वर्ष के अंत में ऐसा कुछ नया कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाली नए टी20 टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने एक टीम खरीदने में लिए सोचा है। यह टूर्नामेंट इस वर्ष के अंत में नवम्बर-दिसंबर में शुरू हो सकता है। कोलम्बो टेस्ट में मजबूत शुरुआत के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलम्बो में चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम पहली पारी में 338 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 214 रन बनाए। वे अभी भी श्रीलंका के स्कोर से 124 रन पीछे हैं। शाकिब अल हसन 18 और मुशफिकुर रहीम 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।