INDvAUS : पुजारा के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी चेतेश्वर पुजारा (130*) के दमदार शतक की मदद से भारतीय टीम का रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष जारी है। जेएससीए पर शनिवार को स्टंप्स तक भारत ने 130 ओवर में 6 विकेट खोकर 360 रन बना लिए हैं। पुजारा के साथ ऋद्धिमान साहा 18 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 451 रन से भारत अभी 91 रन पीछे है जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं। विराट को आउट करने के बाद स्मिथ और मैक्सवेल ने भारतीय कप्तान का मजाक उड़ाया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में जारी तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के कप्तानों स्टीव स्मिथ और विराट कोहली की चर्चाएं जोरो पर हैं। बैंगलोर में विराट कोहली ने बल्ले से नहीं, लेकिन अपनी कप्तानी शैली से बाजी मारी थी। मामला तब और बिगड़ गया था जब स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम में देखकर DRS लेने के लिए मदद मांगी थी और इसे 'दिमाग फिरना' करार दिया था। इस कदम को चीटिंग तथा खेल भावना के विपरीत माना जा रहा था। विजय हजारे ट्रॉफी: महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार पारी के बावजूद झारखंड की हार, बंगाल फाइनल में पहुंची विजय हजारे ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल ने झारखंड को 41 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। झारखंड के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 70 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। बंगाल के 329 के जवाब में झारखंड की टीम 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बंगाल के लिए आज दोनों सलामी बल्लेबाजों - मैन ऑफ़ द मैच श्रीवत्स गोस्वामी और अभिमन्यु ईस्वरण ने शानदार शतकीय पारियां खेली थी। 20 मार्च को फाइनल में बंगाल का सामना तमिलनाडु से होगा। चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी के बाद क्रिकेट जगत की ट्विटर पर प्रतिक्रिया मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि वो कल भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। विजय ने अपनी पारी पर निराशा भी जताई और उन्होंने कहा कि इस पारी के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी और वो ऐसे आउट नहीं होना चाहते थे। एमएस धोनी के पैर छूने के लिए एक बार फिर मैदान के अंदर घुस गया फैन बंगाल और झारखंड के बीच शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की दीवानगी की झलक देखने को मिली। धोनी का एक फैन मैदान के अंदर आकर अपने पसंदीदा क्रिकेटर के पैर छूकर चला गया। INDvAUS: रांची टेस्ट के तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र चेतेश्वर पुजारा ने अपना 11वां टेस्ट शतक बनाया। इस शतक की सबसे ख़ास बात ये रही कि पुजारा चार नए टेस्ट ग्राउंड पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने इंदौर, राजकोट, विशाखापट्टनम और अब रांची में शतक लगाया। इससे पहले 7 बल्लेबाज तीन नए ग्राउंड पर शतक लगा चुके थे। मैं रांची टेस्ट को अपना आखिरी टेस्ट नहीं बनाना चाहता था: ग्लेन मैक्सवेल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाने वाले कंगारू टीम के बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने अपने शतक को लेकर कहा कि वह इस टेस्ट को अपना आखिरी टेस्ट नहीं बनाना चाहते थे। केशव महाराज की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड को पराजित किया वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल करली है। मेहमान टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका स्पिनर केशव महाराज की रही, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी की बदौलत न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजी क्रम को तेहस नहस कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंकाई एकदिवसीय टीम की घोषणा बांग्लादेश के खिलाफ 25 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी एकदिवसीय टीम में कुसाल परेरा और थिसारा परेरा को वापस शामिल किया है। विलियमसन, रूट और स्मिथ से बहुत बेहतर बल्लेबाज हैं विराट कोहली : फ्लिंटॉफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट ने फ्लिंटॉफ के हवाले से कहा, 'वह (कोहली) अपने रंग में रंगे हुए हैं। आप चार मुख्य कप्तानों को देखिए, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, जो रूट और विराट कोहली। ये सभी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट इन सबसे ऊपर हैं। आप उन्हें खेलते हुए देखिए और जो एक चीज उनके बारे में प्रभावशाली है वह ये है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके पास हर तरह के शॉट हैं, लेकिन वह धैर्य से खेलते हैं। वह अपने रनों के लिए मेहनत करते हैं और फिर खेल के छोटे प्रारूप में वह सिर्फ बाउंड्री लगाते हैं और वह भी बिना जोखिम उठाए। वह पूरी तरह नियंत्रण में रहते हैं। जिन अन्य तीन का मैंने जिक्र किया वे काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन कोहली दूसरे ग्रह पर हैं।' ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बांग्लादेश मजबूत स्थिति में, श्रीलका की दूसरी पारी लड़खड़ाई श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बांग्लादेशी टीम ने अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच में मेहमान टीम को पूर्ण रूप से बैकफुट पर धकेल दिया है। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 268/8 रन बना लिए थे। दिलरुवान परेरा (26*) और सुरंगा लकमल (16*) क्रीज़ पर जमे हुए थे। जिसकी सहायता से मेजबान टीम मेहमान टीम पर केवल 139 रनों की बढ़त ही हासिल कर सकी है और उसके मात्र दो विकेट ही शेष हैं।