केकेआर की जीत का ट्विटर यूजर्स ने अलग अंदाज में मनाया जश्न, गंभीर को दिया नया ‘टैग’ हरभजन सिंह ने घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस पर चिंता जाहिर करते हुए अनिल कुंबले को लिखा पत्र भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस और अन्य सुविधाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले को एक पत्र लिखकर अपनी चिंताओं को सामने रखते हुए कहा है कि वे प्रशासनिक समिति के सामने इन खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का मामला रखें। IPL 2017: वॉशिंगटन सुंदर के नाम के पीछे की पूरी कहानी मौजूदा आईपीएल सत्र में 17 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर जहां भी जा रहे हैं, आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। तमिलनाडु के इस छोटे से खिलाड़ी ने सबकी नजरों को अपनी तरफ खींचा है। आईपीएल 2017 के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर आरपीएस को फाइनल में पहुंचाने वाले सुन्दर की चारों ओर तारीफ हो रही है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी और मदर डेयरी के किसान आए एक मंच पर भारत देश कृषि प्रधान देश है। यह देश सदियों से कृषि पर निर्भर रहा है और अब भी कृषि भारत का महत्वपूर्ण अंग है। काफी सालों से हमें किसानों द्वारा स्वस्थ खान-पान मिल रहा है। आधुनिक युग में किसान परदे के पीछे रह गए हैं, उनकी मेहनत, उनका काम बस उन्ही तक सीमित रहता है। उनके द्वारा बनाया गया कोई भी पदार्थ डिब्बे में पैक होकर आता है और किसान केवल देश के लिए मजदूर बनकर रह जाते हैं। समय समय पर सरकार द्वारा किसानों के लिए अभियान चलाये जाते है , लेकिन इस बार किसानों के साथ जुड़ने की मुहिम को क्रिकेट सामने लेकर आया है। IPL 2017: महेंद्र सिंह धोनी के नए प्रशंसक बने हर्ष गोयनका, तारीफों के पुल बांधे आईपीएल 2017 शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाने पर फैन्स ने काफी नाराजगी जताई थी। उसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका के धोनी के बारे में किया गया ट्वीट भी चर्चा में रहा। मंगलवार को आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी के बाद संजीव गोयनका ने अक बार फिर ट्वीट किया है लेकिन इस बार उन्होंने काफी सकारात्मक बातें कही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एस रवि होंगे एकमात्र भारतीय अंपायर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायरों और मैच रेफरियो की घोषणा कर दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 1 जून से शुरू होगी। भारत के सुंदरम रवि की टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मैदानी अंपायर के रूप में नियुक्ति हुई है। रवि के साथ रॉड टकर मैदान पर मौजूदा होंगे। ब्रूस ओक्सेनफोर्ड थर्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे। बून मैच रेफरी होंगे जबकि गफ्फाने चौथे अंपायर की भूमिका अदा करेंगे। IPL 2017: पार्थिव पटेल के अनुसार मुंबई इंडियंस लगातार विकेट गिरने से पहला क्वालीफायर हारी मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने माना है कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ जल्दी विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई थी, जिसके कारण टीम को हार का मुहं देखना पड़ा। पहले क्वालीफायर में पुणे ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले क्वालीफायर के दौरान मुंबई की तरफ से एक छोर पर बल्लेबाजी करते रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का कहना है "लगातार अन्तराल में टीम ने अनुभवी बल्लेबाजो को गवां दिया था और वही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।" भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लिश परिस्थितियों में जल्द ही खुद को ढालना होगा : जॉन राइट 2 वर्षीय राइट ने कहा, 'मौजूदा भारतीय खिलाड़ी भाग्यशाली है कि अनिल कुंबले उनके कोच हैं। वह महान है और बुद्धिमान है।' राइट ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग की तारीफ की और सलाह दी कि चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता हासिल करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को जल्द ही अपने आप को इंग्लिश परिस्थितियों में ढालना होगा। पाकिस्तानी खिलाड़ी नासिर जमशेद पाक क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ जाएंगे अदालत पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद को पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्टाचार के आरोपों में पकड़ा था और उन पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग में मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे हैं। नासिर जमशेद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए पीसीबी के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई है। वह अब इन आरोपों को गलत साबित करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। ICC Champions Trophy 2017: चामिंडा वास के अनुसार भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण विश्व में श्रेष्ठ बकौल वास "फिटनेस स्तर मुख्य चीज है। वे मजबूत हैं, तेज गेंदबाजी कर रहे हैं तथा खेल से जल्दी सीखने के अलावा निरंतर हैं। मुझे लगता है कि विश्व में तेज गेंदबाजों का यह श्रेष्ठ ग्रुप है। आईपीएल अन्य टूर्नामेंटों में से भारत कुछ और तेज गेंदबाज प्राप्त करेगा।" एक प्रमोशनल इवेंट में वास ने यह बातें कही। भारतीय टीम के फिटनेस कोच शंकर बासु वापस टीम से जुड़े आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में भारत के स्ट्रेंथ और फिटनेस कोच शंकर बासु को फिर से बुला लिया गया है। बासु ने करीब 5 महीने पहले इस पद को छोड़ दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए शंकर बासु की भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने बासु की वापसी का समर्थन किया है।