क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 19 अप्रैल, 2017

IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2017 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया। एसआरएच के 191 रनों के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 176/5 का स्कोर बनाया। सनराइजर्स ने अपने छठे मैच में चौथा मैच जीता, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स को पांचवें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। केन विलियमसन को उनके 89 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार सात टेस्ट सीरीज जीतने का मिलेगा शानदार इनाम बीसीसीआई ने नई दिल्ली में हुई स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग में भारतीय टीम के लगातार 7 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद खिलाड़ियों को मिलने वाली इनामी रकम को दोगुना करने का फैसला लिया है। भारत ने 2015 में श्रीलंका को उन्हीं के घर में हराने के बाद से दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में हराया है। इस बीच भारत ने वेस्टइंडीज के दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है और उनके आसपास भी कोई नहीं है। IPL 2017: विराट कोहली कंधे में चोट के बावजूद अपनी सोच में कोई बदलाव नहीं करेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि कड़ी चोटों के बावजूद वह क्रिकेट खेलने की अपनी सोच में बदलाव नहीं करेंगे। शानदार फॉर्म में रहे कोहली को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले सके। कोहली की गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की जिम्मेदारी उठाते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की टेस्ट सीरीज जीत दिलाई थी। ICC Champions Trophy: दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित, डेल स्टेन को नहीं मिली जगह दक्षिण अफ्रीका ने 1 जून से इंग्लैंड में शुरू हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के हाथों में होगी। चोट के कारण फिलहाल मैदान से बाहर चल रहे डेल स्टेन को इस टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे अनुमान भी हैं कि अब शायद सीमित ओवर की क्रिकेट में स्टेन का करियर ज्यादा बचा नहीं है। बाएँ हाथ के स्पिनर केशव महाराज को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। सचिन तेंदुलकर ने फैन को बताया कि वह महान क्यों हैं, रजनीकांत ने दी बधाई भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों। लेकिन उनके फैंस आज भी उनके एक रुख ए दीदार को तरसते हैं। इतना ही नहीं मास्टर ब्लास्टर ने अपने फैंस के दिलों में बखूबी जगह बनाई है। जहां सचिन के चाहने वाले आज भी उनकी सराहना करते नहीं थकते। वहीँ वे सचिन की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में इससे जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है। जहां महान बल्लेबाज़ के एक फैन ने उनको एक पत्र लिखा था। जिसके बाद सचिन ने अब अपने फैन के इस पत्र का जवाब दिया है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर का यह खूबसूरत अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एबी डीविलियर्स के अगले मैच तक फिट होने की पूरी उम्मीद : डेनियल विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कोच डेनियल विटोरी को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को होने वाले मुकाबले तक फिट हो जाएंगे। आरसीबी को अपना अगला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलना है। IPL 2017: गुजरात लायंस के खिलाफ क्रिस गेल ने ‘साल्ट बे’ अंदाज़ में मनाया जश्न वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अलग अलग तरीके से जश्न मनाते देखा गया है। जहां वे विभिन्न ढंग से अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हैं। वहीँ मैदान में मौजूद दर्शकों का भी वे भरपूर मनोरंजन करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार को राजकोट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस के बीच मैच में सामने आया है। जहां आरसीबी के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने अपना अर्धशतक पू IPL 2017: क्रिस गेल ने रविन्द्र जडेजा की जमकर धुनाई की मामला मैच के 8वें ओवर का है जहां गुजरात लायंस की तरफ से गेंदबाज़ी का भार संभाला हुआ था स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने और स्ट्राइक पर थे आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल। इस दौरान जडेजा ने ओवर की तीसरी गेंद गेल को डाली जहां गेल ने उनकी गेंद को सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया था। उन्होंने लगातार दूसरी गेंद को भी सीमा रेखा के पार भेज दिया। देकते ही देखते रविन्द्र जडेजा की लगातार तीसरी गेंद और ओवर की पांचवीं गेंद को भी उन्होंने छक्के के लिए भेज दिया। यह उनके बल्ले से निकला तीसरा छक्का था। इसके बाद जडेजा ने जैसे ही ओवर की आखिरी गेंद गेल के सामने डाली, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने उस गेंद पर भी ज़ोरदार प्रहार किया और सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। हालांकि ब्रेंडन मैकलम ने सीमा रेखा पर गेंद को रोकने का अच्छा प्रयास किया था। लेकिन गेल के खाते में 6 रन जोड़े गए। आर जडेजा के इस ओवर में 21 रन बने थे। IPL 2017 : गुजरात लायंस के ब्रेंडन मैकलम ने खेल भावना की अद्भुत मिसाल पेश की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्यों विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट माना जाता है, इसका उदाहरण मंगलवार को गुजरात लायंस के ब्रेंडन मैकलम ने पेश किया। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और गुजरात लायंस के खिलाड़ी मैकलम ने 2017 आईपीएल के 20वें मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेल भावना का अद्भुत परिचय दिया। उनकी इस साफगोई पर विरोधी टीम के कप्तान विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए। आरसीबी के कप्तान ने मैकलम से हाथ मिलाया और कंधे थपथपाकर उन्हें खेल भावना का प्रदर्शन देने की बधाई दी। आईसीसी ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा की आईसीसी ने कमेंटेटरों की जिस सूची की घोषणा की है, उसमें चार पूर्व क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री डेब्यू करने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री करते नजर आएंगे। पैनल में संजय मांजरेकर, सौरव गांगुली, इयान बिशप, शॉन पोलाक, शेन वॉर्न, रमीज़ राजा, अथर अली खान, माइकल स्लेटर, नासिर हुसैन, माइकल एथरटन और साइमन डुल के नाम भी शामिल है। आईसीसी ने पुष्टि की है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी कमेंट्री पैनल में लौट रहे हैं।