क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 2 अप्रैल, 2017

एविन लुईस की धमाकेदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 में हराया वेस्टइंडीज ने पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। चार मैचों की सीरीज में फिलहाल पाकिस्तान 2-1 से आगे है और आखिरी एवं निर्णायक टी20 कल पोर्ट ऑफ़ स्पेन में ही खेला जाएगा। पाकिस्तान के 137/8 के जवाब में वेस्टइंडीज ने 31 गेंदें शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। विंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 51 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पिछले 5 टी20 मैच लगातार हारने के बाद ये वेस्टइंडीज की पाकिस्तान के ऊपर ये पहली जीत है। श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ का बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध, आईपीएल 2017 से भी हो सकते हैं बाहर श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी दो मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनके आईपीएल में खेलने को लेकर भी संशय बरकरार है, जहां मैथ्यूज़ आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आईपीएल में रविन्द्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के बिना ही मैदान पर उतरेगी गुजरात लायंस : केशव बंसल गुजरात लायंस अपने आईपीएल 2017 अभियान की शुरुआत दो मुख्य ऑलराउंडरों ड्वेन ब्रावो और रविन्द्र जडेजा के बगैर ही करेगा, यह खबर उनके फैन्स को निराश करने वाली जरुर होगी लेकिन इसकी पुष्टि फ्रेंचाईजी के मालिक केशव बंसल ने खुद की है। उन्होंने कहा कि इन दो खिलाड़ियों के अलावा 7 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलने के लिए यह टीम बिलकुल तैयार है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान में खेलने से किया इंकार फिक्सिंग में खिलाड़ियों का निलंबन झेल रहे पाकिस्तान के लिए क्रिकेट में अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाक बोर्ड द्वारा इस वर्ष जुलाई में उन्हें वहां 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। ज्ञात हो कि बांग्लादेश को अपने कार्यक्रम के हिसाब से जुलाई में पाक दौरा करना है लेकिन उनके मना करने पर पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। इसके बाद पाकिस्तान ने नुकसान की बात करते हुए बांग्लादेश से इसकी भरपाई करने को भी कहा है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा श्रीलंका के खिलाफ 4 अप्रैल से शुरू होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज के लिये बांग्लादेश क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 20 वर्षीय युवा ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले वो 2016 अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश टीम का हिस्सा रहे थे, इस दौरान उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। तेंदुलकर की घोषणा, विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम से अन्य टीमें इर्ष्या करेंगी महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की जमकर सराहना की है। 43 वर्षीय तेंदुलकर ने घोषणा करते हुए कहा कि विश्व की नंबर-एक टेस्ट टीम से अन्य टीमें इर्ष्या करेंगी और साथ ही कहा कि हाल ही में टीम जब दबाव में आई तो निचलेक्रम ने जिम्मेदारी उठाकर शानदार प्रदर्शन किया। दिनेश चांडीमल तीसरे वन-डे में हुए अजीब तरीके से रनआउट कोलम्बो में हुए तीसरे वन-डे में दिनेश चांडीमल का अजीब रनआउट नियमों में संशोधन करने की पुरजोर मांग करता है। 49 रन पर खेल रहे चांडीमल कुसल मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए खेल रहे थे लेकिन वे आउट बेहद अनोखे तरीके से दिए गए। वे धीरे-धीरे स्ट्राइक छोर पर दौड़ते हुए दूसरा रन पूरा कर रहे थे तभी फील्डर ने जोरदार थ्रो पर कीपर ने गिल्लियां बिखेर दी और उन्हें तीसरे अम्पायर द्वारा क्रीज से बाहर पाया गया। हालांकि वे सही सलामत अपना बल्ला क्रीज में लेकर आ गए थे लेकिन जब थ्रो हुआ तब यह हवा में रह गया। कोहली और राहुल की अनुपस्थिति में शेन वॉटसन आरसीबी के लिए ओपन करने को तैयार आईपीएल 2017 की शुरुआत में विराट कोहली और केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए नहीं देख पाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन का कहना है कि वे इन दोनों की अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। IPL 2017: विराट कोहली ने अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की विराट कोहली ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है "फैंस को आरसीबी का समर्थन करना चाहिए" जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सके और जीत के साथ शुरुआत कर सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा "मैं बहुत जल्द ही वापसी करूंगा" चेतेश्वर पुजारा को काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए : मोहम्मद अजहरुद्दीन पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि आईपीएल के दौरान इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने से चेतेश्वर पुजारा को स्विंग का मुकाबला करने में खासी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि पुजारा आईपीएल 2017 में किसी भी टीम की तरफ से शिरकत नहीं कर रहे हैं। मिचेल स्टार्क ने गलती से विराट कोहली के नकली ट्विटर अकाउंट पर निजी सन्देश भेजा स्टार्क ने अपने ट्वीट में लिखा कि हैल्लो मित्र, आशा है कि मुझे कोई दूसरी आईपीएल टीम नहीं देखने को मिलेगी, फिर मीडिया की खबरों पर हंसते हैं। आगे लिखते हैं कि बातचीत के लिए प्रोपर समय नहीं मिला लेकिन टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बधाई हो। इसके बाद स्टार्क ने लिखा कि आपका कन्धा अधिक ख़राब नहीं होगा, यह ठीक होगा ऐसी उम्मीद मैं करता हूं। और आरसीबी की जीत की कामना के साथ वे अपना मेसेज समाप्त कर देते हैं। IPL 2017: पुणे की टीम में परवेज़ रसूल या वाशिंगटन सुंदर ले सकते हैं अश्विन की जगह फ्रैंचाइज़ी ने दो भारतीय खिलाड़ियों - परवेज़ रसूल और वाशिंगटन सुंदर को भी ट्रायल के लिए बुलाया है।टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया," हाँ, टीम ने रसूल और वाशिंगटन सुंदर को ट्रायल के लिए बुलाया है। वाशिंगटन ने देवधर ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन किया, वहीँ रसूल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।" IPL 2017: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले में खेलेंगे आईपीएल 2017 से पहले मुंबई इंडियंस के फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वो पूरी तरह फिट हैं और टीम में पहले मुकाबले में खेलेंगे। आईपीएल के इस सीजन में कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल होने के कारण या तो बिलकुल ही हिस्सा नहीं ले रहे या शुरूआती मैचों के लिए बाहर हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications