क्रिकेटर परविंदर अवाना पर ग्रेटर नोएडा में हुआ जानलेवा हमला भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ परविंदर अवाना पर शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसके बाद घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना ग्रेटर नोएडा की है। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर पर हमला करने वालों की संख्य 5 थी। परविंदर अवाना पर हमला क्यों किया गया और किसने किया, फिलहाल इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नए अवसरों के लिए भारत का रुख किया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए वर्तमान समय बिलकुल भी ठीक नहीं चल रहा है, जहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के बीच खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से चल रहे विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था, वहीँ अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने अपने खिलाड़ियों को जॉब दिलाने के लिए भारत का रूख किया है। ICC Women's World Cup 2017: मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में बनाएंगी नया रिकॉर्ड इस वर्ष लगातर दो महीनों में दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट और दोनों में भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी आनंदित करने वाला पल है। पिछले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में शिरकत करते हुए रनर-अप रही, वहीँ उसी इंग्लैंड की धरती पर भारतीय महिला टीम ने विश्वकप के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा है। भारतीय महिला कप्तान दो बार विश्वकप फाइनल में कप्तानी करने वाली पहली भारतीय कप्तान बनने का गौरव हासिल कर लेंगी। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में हुए पुरुष विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी और टीम वह मैच हार गई थी। सचिन तेंदुलकर ने हरमनप्रीत कौर को पश्चिम रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए मदद की भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी तूफानी पारी (171*) की बदौलत मौजूदा आईसीसी विश्वकप के फाइनल में दूसरी बार पहुँचाने वाली हरमनप्रीत कौर वर्तमान में जमकर सुर्खियाँ बटोर रही हैं। टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को प्रशासक समिति (CoA) की सदस्य, डियाना एडुल्जी ने पश्चिमी रेलवे में एक उच्च पद दिलाने की कोशिश की है, वहीँ हरमनप्रीत कौर के लिए डियाना एडुल्जी ने सचिन तेंदुलकर की मदद भी मांगी है। भारत 'A' के फील्डिंग कोच के रूप में विजय यादव को नियुक्त किया गया दक्षिण अफ्रीका में तीन त्रिकोणीय सीरीज और चार दिवसीय मैच के लिए शनिवार को रवाना होने वाली भारत 'A' टीम में बीसीसीआई ने एक और सपोर्टिंग स्टाफ को जोड़ दिया। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस टीम से बतौर कोच पहले ही जुड़े हुए हैं, वहीँ फील्डिंग कोच के रूप में भी अब एक नया नाम जोड़ दिया गया है। 20 जुलाई को पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय यादव को बोर्ड ने यह जिम्मेदारी सौंप दी गई. विजय भी टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा तीसरी टीम अफगानिस्तान होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को इसमें शामिल होना था लेकिन बोर्ड के बीच भुगतान विवाद के चलते ऑस्ट्रेलिया 'A' ने दौरा रद्द कर दिया राजीव शुक्ला ने फैंस की कड़ी आलोचनाओं के बाद अपनी गलती सुधारी महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को शाही अंदाज़ में हराने के बाद भारतीय महिला टीम की नज़रें रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। हरमनप्रीत कौर (171*) की शानदार और तूफानी पारी की बदौलत भारत दूसरी बार महिला विश्वकप के फाइनल में पहुँचने में कामयाब हुआ है। हरमनप्रीत कौर ने अपनी रिकॉर्ड शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया। श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ भारत का अभ्यास मैच ड्रॉ समाप्त हुआ श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश और भारत के बीच कोलम्बो में चल रहा दो दिवसीय मैच दूसरे दिन ड्रॉ के रूप में समाप्त हो गया। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों को शानदार अभ्यास का मौका मिला। टीम इंडिया ने बल्ले से खुद को स्थापित करते हुए कुछ शानदार शॉट्स मैदान पर लगाए और 9 विकेट पर 312 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद मैच को ड्रॉ मान लिया गया। विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाए। ICC Women’s World Cup 2017: हरमनप्रीत के कंधे में चोट लगी, फाइनल में खेलने पर संशय भारतीय महिला टीम का आईसीसी विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में 24 घंटों से भी कम समय बचा है और टीम के लिए एक खबर इस वक्त सही नहीं है, वह है स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को कंधे में चोट लगना। मैच के लिए प्रैक्टिस करते समय हरमनप्रीत को कंधे में चोट लगने के बाद उन्होंने दर्द महसूस करते हुए बाकी सेशन में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने कंधे पर बर्फ लगाकर सेक किया। कप्तान मिताली राज ने मैच तक उनके ठीक होने की उम्मीद करते हुए चोट को गम्भीर नहीं बताया है। भारतीय महिला टीम की हर खिलाड़ी के लिए बीसीसीआई ने की 50 लाख रूपये इनाम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला विश्वकप 2017 में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम की हर सदस्य को 50 लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने समाचार एजेंसी ANI से कहा "विश्वकप में जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई महिला टीम को इनाम देगी। अब मैच दर मैच भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उमें उन पर गर्व है, खासकर हरमनप्रीत कौर द्वारा खेली गई उस पारी पर।" रविवार को फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ होगा। इंग्लैंड को भी भारतीय महिलाएं ग्रुप स्तरीय मैचों में पटखनी दे चुकी हैं। फाइनल में दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी।