क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 24 अप्रैल, 2017

IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2017 के 28वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हरा दिया। राइजिंग पुणे सुपरजायंट के 160/6 के जवाब में मुंबई इंडियंस का स्कोर 157/8 पर ही रूक गया। लगातार 6 मैच जीतने के बाद मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इससे पहले इस सीजन में मुंबई को एकमात्र हार का सामना पुणे के खिलाफ ही करना पड़ा था। पुणे की टीम की ये चौथी जीत है। बेन स्टोक्स को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 150वां आईपीएल मैच खेला। क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर दी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं विश्व क्रिकेट के दिग्गजों में एक और भारत में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर का आज 44वां जन्मदिन है। भारत के लिए 24 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सचिन को संन्यास लिए हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन फैन्स के दिलों में उनके लिए जगह कम होने के बजाए और ज्यादा बढ़ गई है। 90 के दशक में कई लोग सिर्फ सचिन के कारण ही क्रिकेट को पसंद करते थे और उन्हीं के कारण भारत में क्रिकेट खेल से बढ़कर एक धर्म हो गया। ज़हीर खान ने सागरिका घटगे के साथ सगाई की घोषणा की भारत के महान गेंदबाजों में शुमार ज़हीर खान ने ज़िन्दगी की नई पारी की शुरुआत की है। सोमवार को उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लोगों को अपनी सगाई के बारे में बताया। ज़हीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घटगे के साथ अपनी तस्वीर डाली है और साथ में लिखा है - ज़िन्दगी भर के लिए साथ, कभी अपनी पत्नी की पसंद पर हँसना नहीं चाहिए, आप उनमें से एक हैं। ICC Champions Trophy: आशीष नेहरा और मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में जगह बन सकती है एक जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन आने वाले दिनों में होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक भारत के लिए आशीष नेहरा 6 साल बाद वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत के लिए पिछले कुछ सालों से वनडे में सफल रहे गेंदबाज मोहम्मद शमी भी उनके साथ इस लाइन में खड़े हुए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार का तेज गेंदबाजी में चयन लगभग पक्का है और उनका साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी देते नजर आएँगे। श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए की टीम की घोषणा, मलिंगा की वापसी श्रीलंका ने सोमवार को इंग्लैंड में जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की टीम में वापसी हुई है। वहीं हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरा और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेलने वाले एंजेलो मैथ्यूज भी टीम में कप्तान के रूप में लौट आए हैं। चमारा कापुगेदेरा को भी टीम में शामिल किया गया है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, तीन चोटिल खिलाड़ियों की वापसी न्यूजीलैंड ने जून में इंग्लैंड में होने वाली 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। कीवी टीम में चोट से उबर चुके तेज गेंदबाजों एडम मिलने और मिचेल मैक्लेनेघन व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन की वापसी हुई है। मिचेल मैक्लेनेघन ने जनवरी में अपना आखिरी वन-डे खेला था यानी न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने भारत में संपन्न वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। WIvPAK: यूनिस खान ने पूरे किये 10000 टेस्ट रन, पहले टेस्ट में बढ़त की ओर अग्रसर पाकिस्तान किंग्स्टन, जमैका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी के 286 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 201/4 का स्कोर बना लिया था और उनकी निगाहें पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने की होगी। स्टंप्स के समय कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ और असद शफीक 5 रन बनाकर खेल रहे थे। यूनिस खान ने आज टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले वो पाकिस्तान के पहले और विश्व के 13वें बल्ल्लेबाज बने।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications