SLvIND: तीसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय, भारत की संभावित एकादश शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
ENGvWI, दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने दिया इंग्लैंड को करारा जवाब, पहली पारी में ली बढ़त
लीड्स में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम ने सभी को चौंकाते हुए पहली पारी की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के 258 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 329/5 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त फ़िलहाल 71 रनों की है। वेस्टइंडीज की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट और शाई होप ने चौथे विकेट के लिए 246 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और दोनों ने अपना शतक भी पूरा किया।
भारतीय ख़िलाड़ी ग्लोबल टी20 लीग में खेलेंगे, तो विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा होगा: हारुन लोगार्ट
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हारून लोगार्ट ने उम्मीद जताई है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए जरुर भेजेगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि बीसीसीआई को अन्तर्राष्ट्रीय दौरों के साथ भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति देनी चाहिए।
केविन पीटरसन के इंग्लिश क्रिकेट करियर का हुआ अंत
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के इंग्लिश क्रिकेट करियर का आखिरकार अंत हो गया। नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में सरे के क्वार्टरफाइनल में हार के बाहर होने से पीटरसन के करियर पर विराम लग गया और अब वो इंग्लैंड में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वॉरविकशायर के खिलाफ सरे की हार में केविन पीटरसन टीम का हिस्सा नहीं थे और मैच के बाद केविन पीटरसन ने ट्विटर पर एक भावनात्मक ट्वीट किया।
माइकल हसी को चेन्नई सुपरकिंग्स के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया जा सकता है
चेन्नई सुपरकिंग्स के डायरेक्टर जॉर्ज जॉन ने कहा कि हमने माइकल हसी से बात की है और उन्होंने हमारे लिए खेला भी है और वह शानदार क्रिकेटिंग दिमाग वाले व्यक्ति हैं, तो ये टीम के लिए अच्छा रहेगा।
जीतन पटेल की ऑल टाइम इलेवन में सचिन तेंदुलकर का नाम नदारद
एलिस्टेयर कुक, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग (कप्तान), जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), वसीम अकरम, मिचेल जॉनसन, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन।
बीसीसीआई ने रणजी प्रारूप में बदलाव के लिए वीरेंदर सहवाग का सुझाव माना
आगामी रणजी सीजन के लिए बीसीसीआई ने प्रारूप में बदलाव कर दिया है। इस बार चार ग्रुप में टीमों को 7-7 के हिसाब से बांटा गया है। पहले तीन ग्रुप में 9-9 टीम हुआ करती थी। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि हर टीम पहले की तुलना में 2 मैच कम खेलेगी। मैच कम होने से तेज गेंदबाजों का बोझ ख़ास तौर से कम हो जाएगा। बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के उस प्रस्ताव को भी मान लिया है, जिसमें यह कहा गया था कि मैचों के बीच में कम से कम चार दिन का गैप होना चाहिए।
घरेलू खिलाड़ियों का सीजन 2016-17 का भुगतान होना बाकी
घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों के लिए फ़िलहाल मुश्किल भरी परिस्थिति है। सीजन 2016-17 के लिए अभी उनका भुगतान होना बाकी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनोनीत लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू करने के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति और बोर्ड के बीच खींचतान के चलते राज्य क्रिकेट संघों को बोर्ड से भुगतान नहीं मिल पाया है।
CPL 17: जमैका ने सेंट लूसिया स्टार्स को 6 विकेट से हराया, संगकारा ने खेली आतिशी पारी
कैरिबियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में जमैका तलाहवाज ने सेंट लूसिया स्टार्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में जमैका ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जमैका के लिए कुमार संगकारा ने 45 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की आतिशी पारी खेली।