महेंद्र सिंह धोनी ने जड़ा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में आज छत्तीसगढ़ के खिलाफ 129 रनों की शानदार पारी खेली है। झारखंड की कप्तानी कर रहे धोनी ने ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मुकाबले में अपनी 107 गेंदों की पारी के दौरान 10 चौके और 6 छक्के लगाये। धोनी की पारी की बदौलत झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243/9 का स्कोर बनाया। पुणे टेस्ट में हुई अब तक की सबसे बुरी हार : सुनील गावस्कर विश्व क्रिकेट में बल्लेबाजी के आइकन माने जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम को घोर आत्म-समर्पण करने वाली टीम करार देते हुए इसे टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे बुरी पराजय बताई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच हारने के बाद गावस्कर भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर जमकर बरसे। विराट कोहली को उत्तराखंड सरकार ने बाढ़ राहत कोष से 47 लाख रूपये का भुगतान किया उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को मिले पैसे को लेकर वे विवादों से घिर सकते हैं। सूचना का अधिकार कानून के तहत सामने आया है कि उत्तराखंड सरकार ने 2013 में केदारनाथ में आए जलजले में मारे गए परिजनों के लिए जारी फंड से कोहली को पर्यटन प्रमोशन के लिए भुगतान किया था। जून 2015 में हुए इस भुगतान के लिए भारतीय कप्तान को 47.19 लाख रूपये का भुगतान हुआ है। विजय हजारे ट्रॉफी: धोनी और केदार जाधव की बेहतरीन पारियां, युवराज सिंह और गौतम गंभीर हुए बुरी तरह फ्लॉप विजय हजारे ट्रॉफी 2017 का आज दूसरा दिन था और आज भी कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए। झारखंड के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार शतक लगाया और टीम को जीत दिलाई, वहीं महाराष्ट्र के लिए भी कप्तान केदार जाधव ने बढ़िया पारी खेली। हालांकि युवराज सिंह और गौतम गंभीर आज बुरी तरह फ्लॉप रहे और दोनों खाता खोले बिना आउट हुए। लगातार दूसरे दिन दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु के लिए शानदार पारी खेली। ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली को हुआ नुकसान, पुजारा भी टॉप 10 के बाहर भारतीय कप्तान कोहली हालांकि अभी भी दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन पुणे टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप होने के कारण उन्हें 22 अंकों का नुकसान हुआ है। चेतेश्वर पुजारा भी पुणे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे और वो टॉप 10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर खिसक गए हैं और उनकी जगह एबी डीविलियर्स फिर से टॉप 10 में आ गए हैं। इसके अलावा टॉप 10 में कोई भी बदलाव नहीं है। ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: अश्विन-जडेजा को हुआ नुकसान, स्टीव ओ’कीफ को जबरदस्त फायदा भारत-ऑस्ट्रेलिया पुणे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। हालांकि इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन रैंकिंग में उन्हें भी नुकसान हुआ है। पहले स्थान पर अभी भी रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं लेकिन पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेने के बावजूद उन्हें 9 अंकों का नुकसान हुआ है। दूसरे स्थान पर मौजूद रविन्द्र जडेजा ने पुणे टेस्ट में 5 विकेट लिए लेकिन उन्हें भी 17 अंकों का नुकसान हुआ है। भारतीय टीम में चयन को लेकर अम्बाती रायडू ने दिया बड़ा बयान अम्बाती रायडू ने भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में मौका मिलने पर बढ़िया प्रदर्शन ही किया है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें टीम में नियमित मौका नहीं मिलता है और भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल जून में ज़िम्बाब्वे में खेला था। रायडू ने आज इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए कहा कि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना चाहते हैं, भले ही भारतीय टीम में उनका चयन हो न हो 54 रनों पर सिमटी ज़िम्बाब्वे की पारी, अफ़ग़ानिस्तान ने जीती सीरीज अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को हरारे में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में डकवर्थ-लुईस की मदद से 106 रनों से बुरी तरह हरा दिया। अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253/9 का स्कोर खड़ा किया था और उसके बाद बारिश के कारण 22 ओवरों में 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ 54 रनों पर ही ढेर हो गई। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ये नौवां सबसे कम स्कोर है। रहमत शाह को मैच के एकमात्र अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इयोन मॉर्गन की ऑल टाइम इलेवन में सचिन तेंदुलकर का नाम नदारद ग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपनी सर्वकालिक एकादश चुनी है। इसमें विश्व क्रिकेट में श्रेष्ठ खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी वो नाम हैं, जिन्हें मॉर्गन ने अपनी टीम का सदस्य बनाया है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट के लगभग सब रिकार्डों में अपना नाम दर्ज करने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम मॉर्गन की टीम से नदारद है। पुणे की पिच भारतीय टीम को मदद प्रदान करने के लिए थी : स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि उन्हें पिच भारतीय टीम को मदद करने वाली लगी थी लेकिन यह मेहमान टीम के लिए लाभकारी साबित हो गई। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी से 333 रन से शिकस्त दी। भारतीय टीम में वापस जवाब देने की क्षमता है : सचिन तेंदुलकर "हम पहला मैच हारे हैं, सीरीज नहीं। खेल में जीत और हार दोनों होती है। लेकिन यह निर्भर करता है कि आप वापस कैसे लड़ते हो। जहां तक मैं जानता हूं, इस टीम में वापस खड़ा होकर जवाब देने की भावना है।" भारतीय टीम सीरीज में करेगी वापसी : माइकल क्लार्क इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा "हारने के बाद कोहली अच्छा बोले, वे ईमानदार और खुले हुए थे। भारत अगले टेस्ट में सुधार करने का सोचेगा। मुझे लगता है कि यह उनकी कप्तानी का अच्छा टेस्ट था। वे एक अच्छे खिलाड़ी हैं, जो दर्शाया है तथा वे टीम को वापसी कराने के लिए एक अच्छे कप्तान भी हैं। इसलिए मैं बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट का इंतजार नहीं कर सकता। यह कहना जल्दी होगा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत जाएगी।" हैन्सी क्रोनिये 2000 में हुए खुलासे के बहुत पहले से मैच फिक्स करते रहे : केपलर वेसल्स पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी केपलर वेसल्स ने एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत खिलाड़ी और पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोनिये बहुत पहले से मैच फिक्स करते रहे थे। केपलर ने यह भी बताया है कि 2000 में फिक्सिंग के बड़े जाल का चौंकाने वाला मामला सामने आने से पहले भी क्रोनिये ऐसा करते रहे। उन्होंने आगे कहा कि 1994 में हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान उन्हें क्रोनिये पर शक था, बता दें कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने भी शिरकत की थी।