SLvIND, पहला टेस्ट: श्रीलंका की आधी टीम वापस पवेलियन लौटी, भारत की स्थिति बेहद मजबूत गॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर 154/5 था। स्टंप्स के समय एंजेलो मैथ्यूज (54*) और दिलरुवान परेरा (6*) क्रीज़ पर जमे थे। मेजबान टीम भारत के स्कोर से अभी 446 रन और पीछे है और उनकी आधी टीम वापस पवेलियन लौट चुकी है। मेजबान टीम को फ़ॉलोऑन से बचने के लिए अभी भी 247 रनों की ज़रुरत है।
SLvIND, पहला टेस्ट: दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र
रविचन्द्रन अश्विन ने 50 टेस्ट में अब 275 विकेट ले लिए हैं और उन्होंने इतने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली (262 विकेट) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
SLvIND, पहला टेस्ट: दूसरे दिन अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए उपुल थरंगा
34वें ओवर में रविन्द्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और आखिरी गेंद पर थरंगा ने सिली पॉइंट की तरफ गेंद खेला। अभिनव मुकुंद ने शानदार फील्डिंग का नज़ारा पेश किया और गेंद को वापस साहा की तरफ फ़ेंक दिया। हालांकि तब तक थरंगा क्रीज़ में पहुंच चुके थे, लेकिन जब साहा ने गेंद से गिल्लियां बिखेरी, तब थरंगा का बल्ला हवा में चला गया था और वो रन आउट हो गए।
ENGvSA: बारिश से प्रभावित रहा तीसरे टेस्ट का पहला दिन, एलिस्टेयर कुक की बढ़िया पारी से इंग्लैंड संभला
ओवल में आज से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 171/4 का स्कोर बना लिया था। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 59 ओवरों का ही खेल हो पाया और दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के ऊपर काफी हद तक दबाव बना दिया था। हालांकि पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए मेजबान टीम को संभाला और स्टंप्स के समय वो 82 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ बेन स्टोक्स 21 रन बनाकर खेल रहे हैं और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अविजित 51 रन जोड़ लिए हैं।
मैथ्यू हेडन को ‘बुरी तरह मारना’ चाहता था: शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया कि वो अपने खेलने के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन को बुरी तरह मारना चाहते थे। फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए अख्तर ने कहा कि हालांकि वो अपने जमाने में ऐसा करना चाहते थे, लेकिन अब वो और हेडन काफी अच्छे दोस्त हैं।
वक़ार यूनिस के कोच बनने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हुआ: कामरान अकमल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच वक़ार यूनिस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ पर आरोप लगाया है। कामरान अकमल के अनुसार वक़ार यूनिस ने राष्ट्रीय टीम का कोच बनकर पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचाया।
खेल मंत्री विजय गोयल ने विश्वकप 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की तारीफ की
खेल मंत्री विजय गोयल ने हाल ही में संपन्न आईसीसी महिला विश्वकप 2017 में लाजवाब प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जमकर सराहना की है। उन्होंने बुधवार को मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया को विश्वकप के फाइनल तक पहुंचने की मुबारकबाद दी। खेल मंत्री के अनुसार मिताली राज की टीम ने सभी देशवासियों का दिल जीता है।
अपने परिवार के साथ मेलबर्न जाना चाहता था: शिखर धवन
श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में 168 गेंदों में 190 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में चयन से पहले वो मेलबर्न में अपने परिवार के साथ वक़्त गुज़ारने की योजना बना रहे थे। शिखर धवन के अनुसार उनकी वापसी शानदार रही।
फाफ डू प्लेसी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ टॉम वेस्टली को तीसरे टेस्ट मैच से पहले चेताया
इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से ओवल में शुरू हो रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ टॉम वेस्टली को चेतावनी दी है। फाफ डू प्लेसी ने कहा कि वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है और टॉम हमें हल्के में लेने की भूल ना करें।