ICC Champions Trophy 2017 वॉर्म-अप: भारत ने 240 रनों के अंतर से जीता मुकाबला, बांग्लादेश सिर्फ 84 रन बनाकर ऑल आउट ओवल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 240 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 324/7 का बढ़िया स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विराट कोहली, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने आज बल्लेबाजी नहीं की और भारत के लिए उनकी अनुपस्थिति में दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और शिखर धवन ने बढ़िया पारियां खेली, वहीँ गेंदबाजी में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। Twitter Reactions: भारत की बांग्लादेश के ऊपर धमाकेदार जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं रिपोर्ट के अनुसार कुलदीप यादव को लेकर कोच अनिल कुंबले और विराट कोहली में चल रहा है विवाद हिन्दू अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार कप्तान कोहली और कोच कुंबले के बीच अनबन की वजह सबके सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे रांची टेस्ट में कोच कुंबले बाएं हाथ के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को खिलाने के विचार में थे, लेकिन कोहली ने उनकी बातों को न मानते हुए अपनी टीम को मैदान में उतारा था। हिन्दू अखबार के एक अधिकारी का कहना है कि यह वजह पूरी तरह से सही है और सही नहीं भी है, लेकिन हमारा मानना है कि कुंबले टीम में खिलाड़ियों को अपने तरीके से चलाना चाहते हैं और खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की आज़ादी नहीं दे रहे हैं। ICC Champions Trophy 2017 वॉर्म-अप: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, मार्टिन गप्टिल का बेहतरीन शतक एजबेस्टन में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी वॉर्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। उपुल थरंगा की शतक की मदद से श्रीलंका ने 356/8 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसे न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल के धुआंधार शतक और कप्तान केन विलियमसन के धुआंधार 88 रनों की बदौलत 47वें ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि इस मैच की बदौलत मुख्य टूर्नामेंट से पहले दोनों टीमों की अच्छी बल्लेबाजी प्रैक्टिस हो गई। भारतीय टीम में वापसी करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य: अम्बाती रायडू अम्बाती रायडू ने विश्वास जताते हुए कहा, 'मुझे भरोसा है और मेरा यह मानना है कि एक क्रिकेटर और खास तौर पर किसी बल्लेबाज के लिए सबसे अहम दिन 28 से 35 साल की उम्र के बीच होते हैं और मुझे ऐसा लगता हैं कि आने वाला समय मेरे लिए अच्छा होने वाला है। मैं पिछले कई सालों से निरंतर शानदार बल्लेबाजी कर रहा हूँ और बल्लेबाज के रूप में अभी अपने शिखर पर हूँ।' रायडू ने आगे कहा कि आपको एक ख़िलाड़ी के तौर पर हर टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन देना होता है और अपने आप को साबित करना होता है। हाल ही में हमारी मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल का ख़िताब जीता है, जिसमे मैंने अपना छोटा लेकिन महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मुझे इस बात पर काफी गर्व भी है और मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश भी हूँ।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड ने इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया, लेकिन इसके बावजूद रैंकिंग में वो पांचवें स्थान पर ही हैं। हालांकि उन्हें दो अंकों का फायदा हुआ है और अब वो चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड से सिर्फ 2 अंक पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी भी पहले स्थान पर काबिज़ है, लेकिन उन्हें सीरीज हारने के कारण 1 अंक का नुकसान हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही आठों टीमें टूर्नामेंट के दौरान अपने रैंकिंग में सुधार करना चाहेगी। भारतीय टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर है और उनके पास पहले स्थान पर जाने का मौका रहेगा। बीसीसीआई और पीसीबी ने भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बात की बीसीसीआई और पीसीबी ने सोमवार को दुबई में आयोजित एक बैठक में भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज को लेकर चर्चा की, जिसमें भारतीय खेल मंत्री विजय गोयल ने साफ़ कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ तब तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, जब तक सीमा पार आतंकवाद की गतिविधियां नहीं रुकेंगी। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अनिल कुंबले से नाखुश हैं: सूत्र भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच अनिल कुंबले को लेकर सूत्रों के हवाले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि टीम इंडिया के कुछ साथी खिलाड़ी अनिल कुंबले द्वारा टीम का मार्गदर्शन करने के तरीके से खुश नहीं हैं, जबकि वो रवि शास्त्री के कोचिंग तरीके से बेहद खुश थे। ICC Champions Trophy 2017: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मशहूर फैन ‘चाचा शिकागो’ भारत के समर्थक बने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत-पाकिस्तान के बीच 4 जून को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले "चाचा शिकागो" के नाम से लोकप्रिय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैन हाल ही में टीम इंडिया के समर्थन में आ चुके हैं। इसका कारण उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के मुकाबले बेहद आगे निकल जाना बताया है, वहीँ उनको टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी बहुत बड़ा फैन बताया जाता है। ICC Champions Trophy 2017: इरफ़ान पठान के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल इरफ़ान पठान ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक विशेष मुलाक़ात में कहा, "भारत के पास काफी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। मुझे भरोसा है कि टीम इंडिया फाइनल तक ज़रूर पहुंचेगी, वहीँ दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी विभाग भी बहुत शानदार है। मेरे हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला जाएगा।" यूनिस खान की सर्वकालिक टेस्ट एकादश में सचिन तेंदुलकर के रूप में सिर्फ एक भारतीय शामिल हनीफ मोहम्मद, सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, ब्रायन लारा, सर विव रिचर्ड्स, सर गैरी सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), इमरान खान (कप्तान), सर रिचर्ड हैडली, मुथैया मुरलीधरण और ग्लेन मैक्ग्रा