लोकेश राहुल कंधे में चोट की वजह से आईपीएल 2017 से बाहर हुए
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को तगड़ा झटका लगा है। आरसीबी के बल्लेबाज लोकेश राहुल कंधे की चोट की वजह से 2017 आईपीएल से बाहर हो गए हैं। राहुल को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंधे में चोट लगी थी। टीम के एक नजदीकी सूत्र से जानकारी मिली है कि राहुल जल्द ही सर्जरी कराने के लिए लंदन जाएंगे।
IPL 2017: एबी डीविलियर्स भी हुए टूर्नामेंट से पहले चोटिल
आईपीएल 2017 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक औअर बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से कप्तान नियुक्त किये गए एबी डीविलियर्स भी टूर्नामेंट से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। एबीडी को दक्षिण अफ्रीका की घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट मोमेंटम कप के फाइनल में टाइटन्स की तरफ से हिस्सा लेना था, लेकिन पीठ की चोट के कारण वो इस मैच से बाहर हो गये हैं। हालांकि डीविलियर्स के आईपीएल में खेलने को लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भारतीय टीम के थकाने वाले घरेलू सीजन के बाद आईपीएल से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला और बढ़ रहा है। केएल राहुल के कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऎसी खबरें आ रही हैं कि, रविचन्द्रन अश्विन और मुरली विजय भी आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि धर्मशाला टेस्ट के बाद अश्विन ने स्कैन करवाए हैं, वहीं विजय को भी कंधे के चोट से उबरने के लिए वक़्त चाहिए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी चोट के कारण शुरूआती मैचों में नहीं दिखेंगे।
आईपीएल 2017 से पहले केएल राहुल के बाहर होने और उसके बाद अश्विन और विजय के भी न खेलने की रिपोर्ट के बाद अब पता चला है कि भारतीय टीम के दो और सदस्य टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों से बाहर रह सकते हैं। विस्डन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात लायंस के रविन्द्र जडेजा और कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव शुरू के तीन हफ्ते बाहर रह सकते हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे।
बांग्लादेश के उभरते हुए तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेना मुश्किल है। रहमान ने पिछले वर्ष आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ख़िताब की विजेता बनी थी। रहमान को टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली है।
विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल के कंधे की चोट के कारण 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) प्रबंधन ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के विकल्प खोजना शुरू कर दिए हैं। यह खुलासा हुआ है कि फ्रैंचाइज़ी ने तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को ट्रायल के लिए बुलाया था और उन्हें राहुल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्रांट एलियट ने बर्मिंघम बीयर्स के लिए नेटवेस्ट टी20 में खेलेंगे। उन्होंने इसके लिए एक कोलपैक डील भी साइन की है। क्लब ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कीवी टीम के लिए आज ही के दिन पिछले वर्ष टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में शिरकत की थी। उस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने वन-डे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 3 रनों से हरा दिया। इस जीत की बदौलत पाकिस्तान ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है और ये वेस्टइंडीज के ऊपर टी20 मैचों में उनकी लगातार पांचवीं जीत है।पिछले मैच के हीरो रहे शादाब खान ने आज भी शानदार प्रदर्शन किया और 14 रन पर 4 विकेट लेने के कारण उन्हें एक बार फिर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कम स्कोर वाले मुकाबले में पाकिस्तान के 132 के जवाब में वेस्टइंडीज ने 129/8 का स्कोर बनाया।
पोर्ट ऑफ़ स्पेन में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 में मैदान पर एक दुर्घटना घटी। दूसरी पारी में जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब उनके ओपनर बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन तेजी से रन लेने के लिए विकेटों के बीच में दौड़े, इसी बीच गेंद की तरफ ध्यान दे रहे अहमद शहजाद बीच में आ गए और दोनों की जबरदस्त टक्कर हो गई।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लगातार दूसरे वर्ष भी सर रिचर्ड हैडली पुरस्कार दिया गया। उन्हें कीवी टीम का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। विलियमसन अभी विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के इन पुरस्कारों की वोटिंग के समय उनके 1079 रन थे, जिसमें लगभग 60 का औसत था। वन-डे में उनके नाम 41 की औसत से 695 रन बनाए।