क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 4 अप्रैल, 2017

विराट कोहली ने बीसीसीआई से ग्रेड ‘ए’ में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए देने की मांग की फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने हाल ही में इस वर्ष के अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के वार्षिक वेतन की घोषणा की। ग्रेड 'ए' के खिलाड़ियों की फीस 1 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए कर दी है। ग्रेड 'बी' और 'सी' के खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाकर क्रमशः 1 करोड़ व 50 लाख रुपए कर दिया है। मगर कप्तान कोहली इससे खुश नहीं है और उन्होंने प्रशासकों की समिति (सीओए) से ग्रेड 'ए' में शामिल खिलाड़ियों को कम से कम 5 करोड़ रुपए देने की मांग की है। ग्रेड 'बी' में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए जबकि ग्रेड 'सी' के क्रिकेटरों को 1.5 करोड़ रुपए देने की मांग की है। IPL 2017 : विराट कोहली की गैरमौजूदगी में आरसीबी की कप्तानी करेंगे शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के अंतरिम कप्तान होंगे। विराट कोहली कंधे में चोट की वजह से आईपीएल के कुछ मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, इसके बाद फैसला हुआ कि एबी डीविलियर्स टीम की कमान संभालेंगे। मगर वह भी पीठ दर्द के शिकार हो गए। आख़िरकार, टीम प्रबंधन ने कप्तानी की जिम्मेदारी शेन वॉटसन के कंधों पर डाली। IPL-10 से बाहर हो सकते हैं आरसीबी के बल्लेबाज सरफ़राज़ खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 19 वर्षीय सरफ़राज़ खान को अभ्यास मैच के दौरान पैर में चोट लग गई। सरफ़राज़ को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी। आरसीबी की चिंता बढ़ गई है क्योंकि 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले उसके कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल 2017 के शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। 22 वर्षीय अय्यर चिकनपॉक्स से पीड़ित हैं। विज्डन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वे दसवें संस्करण में आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के पीटर फुल्टन ने क्रिकेट से संन्यास लिया न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी पीटर फुल्टन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 38 वर्षीय फुल्टन ने 23 टेस्ट, 49 वन-डे अन्तर्राष्ट्रीय और 12 टी20 मैचों में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कैंटरबरी के लिए खेलते हुए सर्वाधिक 8719 रन बनाए। उन्होंने 12 टी20 भी खेले हैं। इस फैसले पर फुल्टन ने कहा "डेब्यू के बाद मैंने यह नहीं सोचा था कि मैं इस तरह लम्बे समय तक खेलूंगा और कैंटरबरी के लिए रिकॉर्ड प्राप्त करूंगा।" इशांत शर्मा को किंग्स XI पंजाब की टीम में शामिल किया गया मुरली विजय के चोटिल होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने का फैसला लिया है तथा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम का हिस्सा बनाया है। फ़रवरी में बेंगलुरु में आईपीएल के लिए हुई नीलामी में 28 वर्षीय इशांत को किसी भी फ्रेंचाईजी ने नहीं खरीदा था। शनिवार को ग्लेन मैक्सवेल की अगुआई में इंदौर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने के लिए इस टीम की ताकत में थोड़ा इजाफा माना जा सकता है। ICC टी20 रैंकिंग: विराट कोहली और इमरान ताहिर टॉप पर बरक़रार, बुमराह तीसरे स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच हुई चार मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी टॉप पर हैं, वहीं गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर पहले स्थान पर मौजूद हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद कोहली ने अपना पहला स्थान बरक़रार रखा था और अभी भी फिंच के ऊपर उन्होंने 12 अंकों की बढ़त बना कर रखी है। IPL 2017: आरसीबी के पहले मैच में नहीं खेलेंगे एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने ये बताया है कि वो कल होने वाले आईपीएल 2017 के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ट्विटर पर एबीडी ने इस बात की जानकारी दी। मशरफे मोर्तज़ा ने अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया बांग्लादेश के खिलाड़ी मशरफे मोर्तज़ा ने अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के होने वाले पहले टी20 मैच के टॉस पर यह घोषणा की। बकौल मोर्तज़ा "बांग्लादेश के लिए यह मेरी अंतिम टी20 सीरीज होगी" उन्होंने ऐसा डीन जोंस के पूछने पर कहा। गौरतलब है कि उनकी कप्तानी में अंतिम सीरीज के बारे में जोंस ने उन्हें सच या अफवाह के बारे में पूछा था, इसके बाद मोर्तजा ने पूरी स्थिति साफ़ कर दी। श्रीलंका ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया कोलंबो में खेले गए पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बांग्लादेश के 155/6 के जवाब में श्रीलंका ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 77 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कुसल परेरा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। IPL 2017: एबी डीविलियर्स और ब्रेंडन मैकलम के बीच हुई ट्विटर पर भिड़ंत एबीडी के ट्वीट पर न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रेंडन मैकलम ने चुटकी ली और कहा कि अगर खिलाड़ी ऐसे ही चोटिल होते रहे तो फिर आरसीबी के कोच डेनियल विटोरी को गेंदबाजी के लिए उतरना होगा।