क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 4 जून 2017

भारत ने एकतरफा मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 124 रन से हराया भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फैंस को जीत का तोहफा दिया। विराट कोहली की सेना ने एजबेस्टन में पाकिस्तान को एकतरफा मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 124 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 48 ओवर में तीन विकेट खोकर 319 रन बनाए। बारिश के कारण पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई। विराट,युवी और हार्दिक की आतिशी पारियों पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 48 ओवर में तीन विकेट खोकर 319 रन बनाए। बारिश के कारण पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई। INDvPAK : रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी का नया रिकॉर्ड भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने रविवार को हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी करके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित और शिखर ने चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार शतकीय साझेदारी की, जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और शिवनारायण चंद्रपॉल व दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स- ग्रीम स्मिथ की जोड़ी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने दो-दो बार शतकीय साझेदारी की थी। इसके अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दोनों ने 2013 से 2017 के बीच 6 पारियों में 518 रन बनाए। फ़िलहाल सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और शिवनारायण चंद्रपॉल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2002 से 2006 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 9 पारियों में 635 रन बनाए। क्रैग मैकडरमट टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के लिए बेताब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ क्रेग मैकडरमट ने हाल ही में टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया है। उन्होंने भारत की एक न्यूज़ वेबसाईट के हवाले से इस बात की जानकारी दी है, जहां कंगारू क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण देने की रुचि दिखाई है। बकौल, क्रैग मैकडरमट, "मैं भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना चाहूँगा। भारत के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण सिखाना चाहता हूँ।" उन्होंने कहा, "मेरे द्वारा इसके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। भारत का मुख्य कोच बनने के लिए मैं काफी उत्साहित हूँ।" टीम इंडिया के हेड कोच के लिए टॉम मूडी के इंटरव्यू से दूरी बनाएंगे वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई ने अब से कुछ दिनों पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई थी, इस बात की घोषणा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचीव अमिताभ चौधरी ने की थी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर टॉम मूडी सहित 6 पुरुषों द्वारा आवेदन किया गया था। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया गया था। बता दें कि बीसीसीआई द्वारा गठित तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम वन-डे इलेवन में सचिन तेंदुलकर व वसीम अकरम को चुना पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बूम-बूम के नाम से लोकप्रिय शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम वन-डे इलेवन का ऐलान किया है। अफरीदी ने अपनी ड्रीम टीम में उन खिलाड़ियों को चुना है, जिनके साथ या खिलाफ वो खेले हो। अफरीदी की टीम में महान क्रिकेटर्स जैसे सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, वसीम अकरम और शेन वॉर्न शामिल हैं। एमएस धोनी लीजेंड हैं, उन पर कभी संदेह नहीं कर सकते : मखाया एंटिनी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही प्रेरक खिलाड़ी हैं। इसके अलावा एंटिनी ने मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा किया कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी विभाग में भारत के प्रमुख हथियार साबित हो सकते हैं। 39 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'आप धोनी पर कभी संदेह नहीं कर सकते। वह कभी ख़त्म नहीं हो सकते। वह अपने दिन पर किसी भी टीम से मैच छीन सकते हैं। आप उनको मैच दीजिए, वो अपने हिसाब से सबकुछ कर सकते हैं। वो लीजेंड हैं। जिस पल आप उन्हें फीका खिलाड़ी मानेंगे वो तभी शानदार प्रदर्शन करेंगे।' ICC Champions Trophy 2017 : वोक्स की जगह स्टीवन फिन इंग्लैंड टीम में शामिल इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए चोटिल ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की जगह तेज गेंदबाज स्टीवन फिन को अपनी टीम में शामिल किया है। मिडिलसेक्स के तेज गेंदबाज को मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीधे मैच खेलने का मौका मिल सकता है। क्रिस वोक्स को बांग्लादेश के खिलाफ साइड स्ट्रेन हुआ, जिसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज ने द ओवल में सिर्फ दो ओवर किये थे और इसके बाद तेज दर्द की शिकायत करके वो मैदान से बाहर चले गए थे। इंग्लैंड के ख़िताब जीतने की उम्मीदों को वोक्स के चोटिल होने से तगड़ा झटका लगा था। वोक्स ने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया और टीम के भरोसेमंद गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए थे। उन्होंने शुरुआती और अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उपुल थरंगा पर धीमी ओवर रेट के कारण दो मैचों का प्रतिबन्ध लगा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के लिए शुरूआती मुकाबला ख़ास नहीं रहा और टूर्नामेंट में उनका खाता भी नहीं खुला तभी एक और खराब खबर उनके लिए आ गई। दक्षिण अफ्रीका की विजय वाले इस मैच में श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा कार्यवाहक कप्तान थे और धीमी ओवर रेट की वजह से आईसीसी ने उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। एबी डीविलियर्स के रन-आउट ने श्रीलंका की पारी को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई क्रिकेट में अक्सर मैदान पर होने वाली मिसफील्ड पर खिलाड़ी रन चुराने के लिए दौड़ पड़ते हैं लेकिन ऐसा करना खतरे से खाली नहीं होता है। खासकर जब बॉल एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी की तरफ जा रही हो, तब तो बिलकुल नहीं भागना चाहिए। कुछ इसी तरह का नजारा चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला। लंकाई बल्लेबाज दिनेश चांडीमल को दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डीविलियर्स के सीधे थ्रो पर मैदान से बाहर जाना पड़ा और वहां से मैच दक्षिण अफ्रीका की झोली में चला गया। विराट कोहली ने कुंबले के साथ विवाद की बातों को अफवाह बताया पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेद की ख़बरों में शनिवार को एक नया मोड़ आया। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता में कोहली ने सभी बातों को अफवाह बताते हुए कहा कि उनके और कुंबले के बीच सब ठीक है, कहीं कोई विवाद नहीं है। बकौल कोहली "जो भी है, मेरे और कुंबले के बीच कोई मामला नहीं है। काफी अटकलबाजी चल रही है और कई चीजें लिखी गई है लेकिन चेंज रूम का हिस्सा बने बगैर ऐसा कहा गया है। यह अजनबी जैसा है। भारत में लोगों में धैर्य की कमी है और अटकलें काफी लगाते हैं। बहुत अधिक अधैर्यवान लोग हैं।"