क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 5 मई, 2017

IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक और हार, किंग्स XI पंजाब ने दी मात आईपीएल 2017 के 43वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रनों से हरा दिया। किंग्स XI पंजाब की ये 10 मैचों में पांचवीं जीत है और उनके प्ले-ऑफ में पहुँचने की संभावनाएं बरक़रार हैं। आरसीबी की ये 12 मैचों में नौवीं हार है और ये सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। किंग्स XI पंजाब के 138/7 के जवाब में आरसीबी ने 119 रन ही बनाये और मुकाबला गंवा दिया। संदीप शर्मा को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच हारने के बाद कोहली काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा कि ऐसी खराब बल्लेबाजी लगातार उन्होंने आज तक कभी नहीं देखी थी। Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs किंग्स XI पंजाब इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में आयरलैंड को 7 विकेट से आसानी से हरा दिया। दो मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आयरलैंड की टीम सिर्फ 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 20 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब का बचाव करना चाहते हैं: अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच और पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए गुहार लगाई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बीच चल रहे विवाद को लेकर कुंबले ने कहा है कि दोनों को इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहिए। कुंबले ने अपने साथी भारतीय दिग्गज खिलाड़ियो की भी राय इस विवाद के बारे में बताते हुए कहा कि सभी क्रिकेट प्रेमी भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखना चाहते हैं और साथ ही भारत भी अपने ख़िताब को बचाने के लिए खेलना चाहेगा। कुंबले ने ये भी कहा कि भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब का बचाव करने के लिए उत्साहित हैं। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में गौतम गंभीर का चयन होना चाहिए : सौरव गांगुली "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गौतम गंभीर भारतीय टीम में शामिल होने योग्य हैं। वह फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मैंने गंभीर को काफी समय से खेलते हुए देखा है। उनकी क्रिकेट के प्रति इच्छाशक्ति अभी भी बाकि है और वह अपने आप को भारतीय टीम में दोबारा से देखना चाहते हैं।" महिला क्रिकेट विश्वकप की इनामी राशि को 10 गुना बढ़ाया गया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जून 2017 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप की इनामी राशी को 10 गुना बढ़ाकर 2 मिलियन डॉलर कर दिया है। भारत में हुए 2013 महिला विश्व कप में इनामी राशी दो लाख डॉलर थी, जिसको अब बढ़ा कर 20 लाख डॉलर कर दिया गया है। 2013 महिला विश्वकप को ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता था। भैया ज़्यादा सोचो मत, बस मारो: ऋषभ पंत "पंत के इन शब्दों की बदौलत में शानदार बल्लेबाजी कर सका था, उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए मैंने काफी लुत्फ़ उठाया।": संजू सैमसन गौतम गंभीर शायद ही मेरे अच्छे दोस्त हो सकें: शाहिद अफरीदी शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कहा "हम कभी भी एक साथ बैठे हुए दिखाई नहीं दे सकते, कुछ साल पहले हम दोनों के बीच मैदान पर ज़ोरदार भिड़ंत हुई थी, वह मेरे अच्छे दोस्त नहीं हो सकते।" IPL 2017: सुरेश रैना ने दिया शानदार खेल भावना का परिचय जब ऋषभ पन्त आउट हुए तो मैदान में कुछ अलग ही देखने को मिला। भारत के अनुभवी ख़िलाड़ी सुरेश रैना विपक्षी टीम के कप्तान होने पर ऋषभ पन्त की विकेट पर जश्न न बनाते हुए उनके पास जाकर उनको सान्तवना दी। ऋषभ के प्रति रैना का व्यहवार खेल भावना से कहीं ज्यादा बढ़कर था। यह भाव देख कर सभी ने सुरेश रैना की तारीफ़ की। गेब्रियल के ‘पंजे’ से विंडीज ने पाकिस्तान को विशाल अंतर से हराया वेस्टइंडीज ने अंतिम दिन 81 रन पर पाकिस्तान को ऑलआउट करते हुए टेस्ट 106 रन के विशाल अंतर से जीता। बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और पहली व दूसरी पारी में क्रमशः 312 और 268 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 393 रन बनाये थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications