क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 6 जुलाई, 2017

वेस्टइंडीज ने पांचवें एकदिवसीय में भारत के सामने रखा 206 रनों का लक्ष्य किंग्स्टन, जमैका में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/9 का स्कोर बनाया। शाई होप ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाये, वहीं मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए। भारतीय टीम पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज इसलिए नहीं खेलती क्योंकि वो हमसे डरते हैं: शहरयार खान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान का मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज इसलिए नहीं खेलती क्योंकि उसे हार का डर रहता है। दोनों टीमों के बीच 2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें भारत दौरे पर आ सकती है : रिपोर्ट्स ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और उनके बोर्ड के बीच भुगतान विवाद के चलते भारतीय टीम के कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है। अक्टूबर के दौरान अगर टीम के कार्यक्रम में गैप आता है, तो उसकी भरपाई करने के लिए बीसीसीआई की नई रणनीति की खबरें आई है। अगस्त-सितम्बर में भारतीय टीम को श्रीलंका जाना है, वहीँ जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा है। इसके बीच नवंबर और दिसम्बर में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज आयोजित की जा सकती है। मिताली महिला क्रिकेट पर कर रही हैं ‘राज’, तो मांजरेकर ने दीप्ति के साथ-साथ देश को भी किया शर्मसार किसी भी देश के विकास में महिलाओं का बहुत बड़ा किरदार होता है, ऐसा कहा जाता है कि पुरुष के कंधों से कंधा मिलाकर अगर महिलाएं भी चलने लगें तो देश का विकास तय है। भारत में भी महिलाओं और पुरुष के बीच की ये दूरी मिटती जा रही है, फिर चाहे वह राजनीति का अखाड़ा हो या फिर खेल का मैदान। क्रिस लिन और सरफराज अहमद बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017 में खेलेंगे बांग्लादेश प्रीमियर लीग की खुलना टाइटन्स टीम में ऑस्ट्रेलिया के बड़े टी20 क्रिकेटर क्रिस लिन को शामिल किया गया है। पहली बार उन्हें बीपीएल की किसी फ्रेंचाइजी ने लिया है। इस वर्ष इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में लगभग 181 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले लिन ने इससे पहले बिग बैश लीग में भी अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। वेतन विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने रद्द किया ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ का दक्षिण अफ्रीका दौरा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के बीच खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से चल रहे विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है। ACA ने यह फैसला किया है कि 12 जुलाई से शुरू होने वाला दौरा रद्द किया जाता है क्योंकि CA और खिलाड़ियों का विवाद अभी तक सुलझा नहीं है। अर्जुन तेंदुलकर की गेंद पर चोटिल हुए थे इंग्लैंड के जॉनी बैर्स्टो बुधवार को इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बैर्स्टो चोटिल हो गये। नेट्स पर अर्जुन तेंदुलकर की यॉर्कर गेंद सीधे उनके पैर के अंगूठे पर जाकर लगी। द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना इंग्लैंड के लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रन आउट होने के बाद आये गुस्से पर हार्दिक पांड्या ने रखी अपनी बात पांड्या ने कहा "अगर इमानदारी से बात करूं तो मैं बस 3 मिनट के लिए आपे से बाहर हुआ था। वो बस एक अंदर का गुस्सा था। मुझे जल्दी गुस्सा आ जाता है पर मैं तुरंत शांत भी हो गया और हंसने भी लगता। मुझे ऐसा देख पर ड्रेसिंग रूम में सब मेरे ऊपर हंस रहे थे।" ICC Women’s World Cup 2017: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की दौड़ हुई रोमांचक टॉन्टन में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 150 रन बनाये थे, जिसे न्यूजीलैंड ने सिर्फ 18.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत से न्यूजीलैंड को नेट रन रेट में काफी फायदा मिला और वो अंक तालिका में 5 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका से ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की तरफ सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लेने वाली ले कैस्पेरेक को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। रचेल प्रीस्ट ने 55 गेंदों में 90 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। ENGvSA: जो रूट के बेहतरीन शतक की बदौलत खराब शुरुआत के बाद संभली इंग्लैंड लॉर्ड्स में आज से शुरू हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 357/5 का मजबूत स्कोर बना लिया है। इंग्लैंड के नए कप्तान जो रूट ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और उनके नाबाद 184 रनों की बदौलत इंग्लैंड खराब शुरुआत से उबर गई। रूट के अलावा बेन स्टोक्स और मोइन अली ने भीं अर्धशतकीय पारियां खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वर्नन फिलैंडर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, लेकिन उनके द्वारा दिए गए शुरुआत का फायदा उनकी टीम नहीं उठा पाई। श्रीलंका ने तीसरे एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया, मैच में लगे तीन शतक हंबनटोटा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। ज़िम्बाब्वे ने हैमिलटन मासाकाद्ज़ा के शतक की बदौलत 310/8 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था, लेकिन श्रीलंका ने मैन ऑफ़ द मैच दनुष्का गुनातिलका और उनके साथी ओपनर निरोशन डिकवेला के शतकों की बदौलत 48वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि हंबनटोटा में 2 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications