क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 6 मार्च, 2017

cricket cover image

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की साझेदारी ने भारतीय पारी को संभाला, बढ़त हुई 100 के पार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। इस तरह से उनकी कुल बढ़त 126 रनों की हो गई है। चेतेश्वर पुजारा 79 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। विराट कोहली ने एल्बीडब्ल्यू दिए जाने के बाद जताया गुस्सा भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में अम्पायर नाइजल लॉन्ग द्वारा आउट देने के बाद डीआरएस में भी विवादस्पद तरीके से आउट करार दिया गया। जोश हेजलवुड की गेंद कोहली के पैड या बैट में पहले कहाँ लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन मैदानी अम्पायर के फैसले को बरक़रार रखते हुए तीसरे अम्पायर ने भी विराट को आउट करार दिया। तीसरे दिन चायकाल से पहले यह ऐसा हुआ। विराट कोहली द्वारा की गई स्लेजिंग पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैट रेनशॉ का पलटवार दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रेनशॉ ने कहा, 'विराट कोहली ने जो कहा मैं उसका मजा उठाना चाहता था और हंसने की कोशिश कर रहा था क्योंकि उन्होंने कुछ मजाकिया तंज कसा था। उन्होंने कहा कि मुझे मैदान से बाहर जाकर दोबारा टॉयलेट जाना पड़ सकता है, जैसा पुणे में संपन्न पहले टेस्ट टेस्ट में हुआ था। इसलिए यह मजाकिया था।' विराट कोहली के दिमाग में घर कर चुका है ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू हेडन भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाल ही में बल्ले से संघर्ष को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने अपने विचार प्रकट किये हैं। हेडन का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में संभावित थकान महसूस कर रहे हैं। मैं कप्तान था तब शायद रवि शास्त्री क्रिकेट नहीं देखते थे : सौरव गांगुली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बंगाली चैट शॉ में एक आश्चर्यजनक बयान दिया है। हाल ही में गांगुली और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। दादा के ताजा कमेन्ट के अनुसार इन दोनों के रिश्तों में और अधिक खटास आने की सम्भावना है। मेरे मन में विराट कोहली की इज्जत कम होने लगी है : इयान हिली मेलबर्न रेडियो स्टेशन एसईएन से बातचीत में इयान हिली ने कहा, 'कोहली पर दबाव बढ़ने लगा है। मेरे मन में उनका सम्मान कम होने लगी है। वह न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और अंपायरों का सम्मान नहीं कर रहे हैं, लेकिन मेरे ख्याल से वह अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भी दबाव बना रहे हैं। आप यह दबाव रविचंद्रन अश्विन के चेहरे पर स्पष्ट देख सकते हैं। मेरे ख्याल से कोहली में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्हें अपने विरोधियों की इज्जत करना जरुरी है। स्टीव स्मिथ के साथ उन्होंने जो बर्ताव किया, वह स्वीकृत नहीं हैं।' विजय हजारे ट्रॉफी: महेंद्र सिंह धोनी की झारखंड क्वार्टरफाइनल में पहुंची, रोहित शर्मा और युवराज सिंह हुए बुरी तरह फ्लॉप विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मैचों का आज आखिरी दिन था और क्वार्टरफाइनल के लिए 8 टीमों ने क्वालीफाई किया। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमों ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। ग्रुप ए से विदर्भ और बड़ौदा, ग्रुप बी से तमिलनाडु और महाराष्ट्र, ग्रुप सी से बंगाल और गुजरात और ग्रुप डी से कर्नाटक और झारखंड ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। मुंबई, पंजाब, हरियाणा और हैदराबाद नजदीकी अंतर से क्वालीफाई करने से चूक गई। क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक का सामना बड़ौदा से, तमिलनाडु का सामना गुजरात से, झारखंड का सामना विदर्भ से और बंगाल का सामना महारष्ट्र से होगा। INDvAUS: भारत की बेंगलुरु टेस्ट में वापसी के बाद ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आज के दिन के बाद केएल राहुल ने मैच का दूसरा अर्धशतक लगाने के बाद कहा कि आज पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा सही थी। मैं एयाहन काफी क्रिकेट खेला है और चौथे दिन पिच में काफी बदलाव होने की आशंका है। पुजारा और रहाणे की साझेदारी बेहतरीन रही है और हम जितनी देर बल्लेबाजी करेंगे, वो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें पैदा करेंगी। अगर और 100 रन बन गये तो ये मैच हमारे पक्ष में आ सकता है। रविन्द्र जडेजा ने की इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी, केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे किये रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने भारत से इरफ़ान पठान, वेंकटेश प्रसाद, इशांत शर्मा और शिवलाल यादव का रिकॉर्ड बराबर किया। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया इन्डियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट के दसवें संस्करण के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया है। सोमवार को इस बात की पुष्टि की गई। शार्दुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 2015 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर एक मैच खेला था। जो रूट की शानदार पारी ने इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के ऊपर दिलाई एकदिवसीय सीरीज में अजेय बढ़त इंग्लैंड ने नॉर्थ साउंड, एंटिगा में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। वेस्टइंडीज के 225 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 46वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच जो रूट ने 90 रन बनाये और क्रिस वोक्स के साथ उनकी 140 गेंदों में 102 रनों की नाबाद साझेदारी ने टीम को हार की कगार पर से जीत की दहलीज़ तक पहुंचा दिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 9 मार्च को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। PSL 2017: पेशावर ज़ल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को फाइनल में हराकर जीता खिताब पाकिस्तान सुपर लीग 2017 के लाहौर में खेले गए फाइनल मुकाबले में पेशावर ज़ल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 58 रनों से हराकर ख़िताब जीत लिया है। फाइनल के अलावा पूरा टूर्नामेंट यूएई में खेला गया और सिर्फ फाइनल के लिए दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम आई थी। फाइनल में पेशावर ने 148/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में क्वेटा की पूरी टीम सिर्फ 90 रनों पर ही सिमट गई। 28 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले पेशावर के कप्तान डैरेन सैमी को मैन ऑफ़ द मैच और 11 मैचों में 353 रन बनाने वाले पेशावर के ही कामरान अकमल को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। 9 मैचों में 16 विकेट लेने वाले कराची किंग्स के सोहैल खान को बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड दिया गया। अकमल को बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट विकेटकीपर का अवॉर्ड भी दिया गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications