Cricket Records 2019: इस साल सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

2019 में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
2019 में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

साल 2019 का आज आखिरी दिन है और इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कुछ देखने को मिला। इस क्रिकेट विश्व कप के अलावा भी काफी कुछ हुआ। इस साल क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट में टॉप टीमों ने खूब अच्छा प्रदर्शन किया। इसी साल ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत की और भारत इसमें टॉप पर काबिज है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2019 खेला गया जिसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने अपने घर में टेस्ट में अजेय रहने का सिलसिला जारी रखा तो वहीं न्यूजीलैंड को इस साल टेस्ट में ज़्यादा सफलता हासिल नहीं हुई।

इस साल टेस्ट क्रिकेट में केवल एक ही बल्लेबाज 1,000 से ज़्यादा रन बना सका, लेकिन फिर भी कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को प्रभावित किया। एक नजर डालते हैं 2019 में टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर।

यह भी पढ़ें: Cricket Records 2019: सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

#5 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के लिए विश्व कप 2019 के फाइनल में अदभुत प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए 2019 काफी शानदार रहा। स्टोक्स ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में भी काफी सफलता हासिल की।

एशेज 2019 के तीसरे मैच में अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले स्टोक्स ने इस साल 11 टेस्ट की 21 पारियों में 45.61 की औसत के साथ 821 रन बनाए। स्टोक्स ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और चार अर्धशतक लगाए। स्टोक्स ने एशेज 2019 में 10 पारियों में 55 की शानदार औसत के साथ 441 रन बनाए थे और सीरीज़ में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4 रोरी बर्न्स (इंग्लैंड)

रोरी बर्न्स
रोरी बर्न्स

पिछले साल नवंबर में ही अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले इंग्लिश ओपनर रोरी बर्न्स ने इस साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एशेज में 10 पारियों में 390 रनों के साथ बर्न्स तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस साल बर्न्स ने कुल 12 टेस्ट की 23 पारियों में 36 की औसत के साथ 824 रन बनाए हैं। बर्न्स ने 2019 में दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: Cricket Records 2019: इस साल वनडे में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले पांच बल्लेबाज

#3 जो रूट (इंग्लैंड)

जो रूट
जो रूट

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के लिए यह साल औसत रहा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रूट ने इस साल 12 टेस्ट की 23 पारियों में 37 की औसत के साथ 851 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।

#2 स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

12 महीने के बैन के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस साल एशेज 2019 के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। स्मिथ ने अपनी वापसी को यादगार बनाते हुए मात्र सात पारियों में ही 774 रन जड़ दिए। एशेज 2019 में स्मिथ के बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक निकले।

हालांकि, अगली छह पारियों में स्मिथ का बल्ला उतना नहीं चला और उन्होंने 2019 की समाप्ति आठ टेस्ट की 13 पारियों में 74 की औसत के साथ 965 रन बनाते हुए की।

#1 मार्नस लैबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)

मार्नस लैबुशेन
मार्नस लैबुशेन

एशेज 2019 में स्टीव स्मिथ की जगह मैदान में आने के बाद से मार्नस लैबुशेन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लैबुशेन एशेज की सात पारियों में 353 रन बनाए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया में आकर भी उनका बल्ला खूब बोला।

लैबुशेन ने 2019 में 11 टेस्ट की 17 पारियों में 65 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 1,104 रन बनाए। 2019 में लैबुशेन ने तीन शतक और सात अर्धशतक लगाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma