आईपीएल 2016 और 2017 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर रहीं थीं। हालांकि इस दौरान लोगों ने पीली जर्सी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को तो काफी मिस किया लेकिन राइजिंग पुणे सुपरजायंट में शामिल रहे महेंद्र सिंह धोनी का शानदार प्रदर्शन सभी को देखने को मिला। इस टीम ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में आईपीएल 2017 के फाइनल में जगह बनाई थी।
उस सीजन के फाइनल मैच में इस टीम का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था। आईपीएल के अभी तक के इतिहास में सबसे कम स्कोर वाले फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को करारी शिकस्त दी थी और उस मैच को और उस सीजन के खिताब, दोनों को जीत लिय था। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस तीन बार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बन गई थी।
यह भी पढ़ें : IPL 2014 की पांच सबसे बड़ी पारियां, टॉप पर भारतीय बल्लेबाज
हालांकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि इन दो टीमों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स भी प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहीं थीं और आईपीएल 2016 में शानदार प्रदर्शन के बल पर उस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और यह टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी।
आईपीएल 2017 के दौरान भी कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, ऐसे में आज हम आपको आईपीएल के उस सीजन में खेली गई पांच सबसे बड़ी पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं वो 5 सबसे बड़ी पारियां:-
#5 संजू सैमसन (102 रन)
मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल संजू सैमसन ने आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीजन में उन्होंने पांचवी सबसे बड़ी पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 गेदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए थे। इसकी बदौलत दिल्ली की टीम ने पुणे की टीम को 20 ओवर में 206 रनों का लक्ष्य दिया था और इसके जवाब में पुणे की टीम महज 108 रन ही बना सकी और 97 रनों से हार गई।
#4 बेन स्टोक्स (103 रन)
बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट के 2017 के सीजन में उन्होंने गुजरात लॉयंस के खिलाफ ऐसे समय पर शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, जब आधी टीम महज कुछ रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद उन्होंने 63 गेदों में 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार जीत दिलाई।
#3 हाशिम अमला (104 रन)
हाशिम अमला ने आईपीएल 2017 की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 60 गेदों में 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसकी मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में 189 रन बनाए थे। हालांकि गुजरात लॉयंस में शामिल ड्वेन स्मिथ की 74 रनों की पारी उनकी पारी पर भारी पड़ गई और यह मैच पंजाब की टीम हार गई थी।
#2 हाशिम अमला (104 रन)
हाशिम अमला ने आईपीएल 2017 की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था, उन्होंने उस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 60 गेदों में 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसकी बदौलत पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस को 199 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाजी की और इस मैच को आसानी से जीत लिया था।
#1 डेविड वॉर्नर (126 रन)
आईपीएल 2017 में एक बार फिर से शानदार फॉर्म जारी रखते हुए डेविड वॉर्नर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी और साथ ही सीजन की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वॉर्नर ने उस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 59 गेदों में 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 126 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 209 रन बनाए थे और कोलकाता नाइटराइडर्स को इस मैच में 48 रनों के अंतर से जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था।