#2 भारत (622)
भारत इस साल टॉप-5 की इकलौती टीम रही जिसने एक भी टेस्ट नहीं गंवाया। भारत ने इस साल दो बार एक पारी में 600 से ज़्यादा का स्कोर बनाया। 3 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने इस साल का अपना सर्वोच्च टीम टोटल बनाया।
चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159*) की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर घोषित की।
यह भी पढ़ें: Cricket Records 2019: सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज
#1 न्यूजीलैंड (715)
इस साल आठ टेस्ट में चार जीत और तीन हार झेलने वाली न्यूजीलैंड ने साल का सर्वोच्च टीम टोटल बनाया। न्यूजीलैंड ने दो बार एक पारी में 600 से ज़्यादा रन बनाए। इस साल के अपने पहले टेस्ट में उन्होंने फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ साल का सर्वोच्च टीम टोटल बनाया।
जीत रावल (132) और टॉम लाथम (161) ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई और फिर केन विलियमसन ने नाबाद 200 रनों की अदभुत पारी खेली जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 715 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की।