1. कुमार संगकारा: 2868 रन
इस सूची में शीर्ष पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 2014 में 2868 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा था। संगकारा ने 2014 में वनडे और टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाए थे। वनडे में उन्होंने 28 पारियों में 1256 रन बनाए थे। संगकारा ने उस साल अकेले वनडे में चार शतक और आठ अर्द्धशतक बनाए थे।
यह भी पढें: IPL 2020: हर टीम का एक महंगा खिलाड़ी जिसे रिलीज कर देना चाहिए
वहीं टेस्ट मैचों में संगकारा के नाम वर्ष 2014 में 1493 रन थे। टेस्ट मैचों में उस साल उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे। संगकारा ने अपने करियर का एकमात्र तिहरा शतक भी उसी साल लगाया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पहली पारी में 319 रन बनाये और फिर दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन फिर भी मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।