Slowest fifty in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 22वें मैच में पाकिस्तान ने कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मौजूदा संस्करण में यह पाकिस्तान की पहली जीत है। पाकिस्तान की ओर से इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान रहे, जिन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, इस पारी की वजह से उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
दरअसल, रिज़वान टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे धीमा अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक बनाने के लिए सबसे ज्यादा गेंदें खेली हैं।
इन बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक बनाने के लिए सबसे ज्यादा गेंदें खेलीं हैं
3. ड्वेन स्मिथ और डेविड हसी (49 गेंद)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण में बांग्लादेश के विरुद्ध खेले मैच में अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 49 गेंदों का सामना किया था।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी ने 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी।
2. डेविड मिलर (50 गेंद)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के 16वें मैच में दक्षिण अफ्रीका की टक्कर नीदरलैंड्स से हुई थी, जिसमें मिलर ने 51 गेंदों में 59* रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान मिलर ने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
1. मोहम्मद रिज़वान (52 गेंद)
मौजूदा टूर्नामेंट के 22वें मैच में कनाडा ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 107 रन का टारगेट रखा था, जिसे पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान की 53 गेंदों में खेली गई नाबाद 53 रन की पारी की मदद से 18वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस पारी के दौरान रिज़वान ने 52 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए और इस अनचाही लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली।