इंडियन लीजेंड्स ने मुंबई में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत में वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे, लेकिन मोहम्मद कैफ ने पहले पारी को संभाला। अंत में इरफान पठान ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इंडियन लीजेंड्स को 19वें ओवर में शानदार जीत दिलाई।
इरफान पठान ने गेंद के साथ भी एक विकेट लिया था। इंडियन लीजेंड्स की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर भी काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स को टी20 वर्ल्ड कप 2020 जरूर खेलना चाहिए
आइए नजर डालते हैं इस मैच को लेकर किसने क्या कहा:
(इरफान पठान इंडियन लीजेंड्स के हीरो हैं। 62-4 स्कोर था, जब वो बल्लेबाजी करने आए, उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी वजह से 8 गेंदों श्रेष रहते इंडियन लीजेंड्स ने इस मैच को जीत लिया।
(इरफान पठान अभी भी ओवररेटिड हार्दिक पांड्या से बेहतर हैं। वो अभी भी इंडियन टीम के लिए खेल सकते हैं।)
(इरफान पठान ने जब महरूफ की गेंदों पर लगातार दो छ्क्कों लगाए, तो क्राउड इरफान-इरफान की जगह इंडिया-इंडिया चैंट कर रहे थे। 90 के दशक के लैजेंड्स ने यह स्टैंडर्ड सेट किया है।)
(पहले मैच में सलामी बल्लेबाजों ने मैच जिताया, तो दूसरे मैच में कैफ की फील्डिंग और इरफान पठान की क्लास देखने को मिली। रोड सेफ्टी सीरीज काफी शानदार हो रहा है)
(इंडियन लीजेंड्स की लगातार दूसरी जीत )
(युवराज सिंह उन प्लेयर्स के खिलाफ नहीं खेल पा रहे, जो 10 साल पहले रिटायर हुए। फिर लोग धोनी को दोष देते हैं कि उन्होंने युवी को टीम से बाहर कर दिया)
(युवराज सिंह के पास मौका था कि वो वर्ल्ड कप के प्रदर्शन का बदला ले पाए, लेकिन उन्होंने मौका गंवा दिया)