IND vs PAK का मैच देखने दुबई पहुंचीं उर्वशी रौतेला, फैंस ने लिए मजे; इन दो खिलाड़ियों का किया जिक्र

उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला तस्वीर (photo credit: instagram/urvashirautela)

Urvashi Rautela Watch India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के इस मैच पर दुनिया भर की नजरें हैं। पाकिस्तान और भारत के बीच का मैच हमेशा ही दिलचस्प रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 242 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए कई स्टार स्टेडियम में मौजूद हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी मैच के दौरान नजर आईं। इसी बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फेवरेट क्रिकेटर को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में नजर आईं। उर्वशी रौतेला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, और फैंस उनकी तस्वीरों पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

Ad

आखिर किसे सपोर्ट करने पहुंचीं उर्वशी रौतेला?

गौरतलब है कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम पाकिस्तानी और भारतीय दोनों खिलाड़ियों के साथ जुड़ चुका है। उर्वशी रौतेला पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह की तारीफों के पुल बांध चुकी हैं। वहीं, कई इंटरव्यू में उन्होंने 'आरपी' का नाम लिया, जिसके चलते फैंस 'आरपी' का मतलब भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से समझते हैं। हालांकि, उर्वशी रौतेला यह साफ कर चुकी हैं कि उनके और ऋषभ पंत के बीच कुछ भी नहीं है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि उर्वशी रौतेला भारतीय खिलाड़ी को सपोर्ट कर रही हैं या फिर अपने फेवरेट पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह को सपोर्ट कर रही हैं।

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शंस

एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्वशी रौतेला की तस्वीर को शेयर कर उस पर लिखा, "भारत और पाकिस्तान का मैच हो और उर्वशी रौतेला ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है।"

Ad

किसे सपोर्ट करने पहुंची उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत या फिर नसीम शाह

Ad

2022 में उड़ी थी उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें

दरअसल, उर्वशी रौतेला 2022 में एशिया कप के लिए दुबई गई थीं, तब से उर्वशी रौतेला का नाम नसीम शाह के साथ जोड़ा गया था। तब से लेकर आज तक दोनों के बारे में कोई ना कोई खबर सोशल मीडिया पर आती रहती है। वहीं, साल 2023 में एक इंटरव्यू में नसीम शाह ने बिना नाम लिए उर्वशी पर मजाकिया टिप्पणी की थी। जब उनसे उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर वह तैयार हैं तो मैं शादी करने के लिए तैयार हूं।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications