ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है और आगामी एशेज सीरीज (Ashes Series) में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान देंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एशेज सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसके अलावा अतिरिक्त खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा की, जिससे ऑस्ट्रेलिया ए टीम का चयन होगा, जो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे।
ख्वाजा के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'मैंने दोनों पहलु देखे हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया टीम में चयनित हुआ। मुझे टीम से बाहर किया गया। मेरे पास कोई अनुबंध नहीं है। मेरा ख्याल है जब आप युवा होते हैं तो इन चीजों को हासिल करना चाहते हैं। मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना है, खुद को भी नहीं और किसी और को भी नहीं। मैं जिस टीम में हूं, उसके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता है कि पूरी जिंदगी मैं क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए जिस भी स्तर पर खेल रहा हूं, उसका भरपूर फायदा आनंद उठाना चाहता हूं। लोग संभवत: कहेंगे कि ये फालतू की बातें कर रहा है, लेकिन यह सच है- मैं बस अपने क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं और मेरी मानसिकता बदलेगी नहीं। मेरा भाग्य पर बड़ा विश्वास है। जो भी होना होता है, वो होकर रहेगा।'
जस्टिन लैंगर के साथ मेरा रिश्ता अच्छा: उस्मान ख्वाजा
कोच जस्टिन लैंगर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बातचीत करते हुए उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'मेरा कोच लैंगर के साथ रिश्ता हमेशा से अच्छा रहा है। मैं अब भी उनसे बात करता हूं। मैं अब भी उन्हें मैसेज करता हूं। हम अच्छे से आगे बढ़ रहे हैं। तो उनके मेरे रिश्ते में संदेह का सोचना अजीब है। मैंने हमेशा खुलकर और ईमानदारी से बातचीत की। मैं कभी सच से नहीं भागा। लैंगर जानते हैं कि मैं सभी बातें मुंह पर कह देता हूं और मेरे टीम के साथी भी यह बात जानते हैं।'
उस्मान ख्वाजा पहले ही कह चुके हैं कि अगर उन्हें टॉप ऑर्डर में कही भी मौका मिलेगा तो वो खेलने को तैयार हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता मिडिल ऑर्डर में खेलना है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।