Venkatesh Iyer bowling: इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इसमें से एक नाम मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का भी है। भारत में अभी घरेलू क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है और इसी वजह से वेंकटेश ने इंग्लैंड का रूख किया और वहां पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में लंकाशायर की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं। वनडे कप में इस खिलाड़ी ने अभी तक बल्लेबाजी से निराश ही किया था लेकिन बुधवार (14 अगस्त) को खेले गए मुकाबले में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ वेंकटेश ने गेंदबाजी से मैच पलट दिया और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में लंकाशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 237 का स्कोर बनाया था, जवाब में वॉर्सेस्टरशायर की टीम 49 ओवर में ऑलआउट हो गई और 234 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह लंकाशायर ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
वेंकटेश अय्यर ने आखिरी समय में पलटा मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉर्सेस्टरशायर ने कप्तान जैक लिबी के 83 और टॉम टेलर के 41 रन की मदद से मैच में खुद को बनाए रखा। मामला आखिरी दो ओवर में पहुंच गया और यहां से किसी भी टीम की जीत हो सकती थी, क्योंकि जीत के लिए 12 गेंद पर 16 रन चाहिए थे और 2 विकेट शेष थे। ऐसे में लंकाशायर के कप्तान ने वेंकटेश अय्यर को पारी का 49वां ओवर डालने की जिम्मेदारी दी, जो गलत साबित होता नजर आया।
वेंकटेश ने पहली चार गेंद पर ही 12 रन खर्च कर दिए और अब जीत के लिए 4 रन चाहिए थे। ऐसे में ओवर की पांचवीं गेंद पर टॉम हिनले को आउट किया, जो 18 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे और फिर अगली ही गेंद पर हैरी डार्ले (0) को एलबीडबल्यू कर अपनी टीम को 3 रन से जीत दिला दी।
आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर के लिए वनडे कप अभी तक कुछ खास नहीं गुजरा है और बल्लेबाजी में उनका काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। वेंकटेश ने पांच पारियों में एक भी बार अर्धशतक नहीं लगाया और और उनका सर्वाधिक स्कोर 25 है, जो वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ मैच में बना।