Venkatesh Iyer vs Rishabh Pant in IPL: आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां अपने एक और डबल हेडर पर खड़ा है। जहां आज यानी मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। जहां रोचक मैच की उम्मीद है।
ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर के बीच 55 आईपीएल मैच के बाद तुलना
इस मैच में दोनों ही टीमों की बात करें तो एक से एक स्टार बल्लेबाजों की फौज है। लेकिन फैंस की नजरें अपने चहेते खिलाड़ियों पर होंगी, जिसमें एक तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और दूसरी तरफ कोलकाता के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर होंगे। दोनों के बीच एक अच्छी टक्कर की उम्मीद है। चलिए देखते हैं इस आर्टिकल में कि 55 आईपीएल मैचों के बाद दोनों की तुलना में कौन है भारी।
ऋषभ पंत के 55 आईपीएल मैच के बाद आंकड़े
आईपीएल में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2016 से खेल रहे हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने करियर का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया था। इसके बाद वो इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ जुड़े हैं। ऋषभ पंत फिलहाल लखनऊ के कप्तान हैं। ऋषभ पंत को वैसे तो 115 मैचों का लंबा अनुभव है। लेकिन बात जब उनके वेंकटेश अय्यर की तरह 55 मैचों की करें तो इस दौरान 55 मैचों में पंत ने 1767 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक ठोका था।
वेंकटेश अय्यर के 55 आईपीएल मैच के बाद आंकड़े
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के इस लीग में साल 2021 में कदम रखा। वो पहले ही सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़े हुए हैं और अब टीम के उपकप्तान हैं। वेंकटेश के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 52 पारियों में 31 की औसत से 1395 रन बनाए हैं। इस दौरान वेंकटेश के बल्ले से 1 शतक के साथ ही 12 अर्धशतक निकले हैं।
निष्कर्ष: आईपीएल के इतिहास में जब ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर के 55 मैचों की तुलना पर बात करें तो कुछ हद तक पंत का पलड़ा भारी रहा था। दोनों के बीच रन में कुछ अंतर है। लेकिन अर्धशतक और शतक में ज्यादा अंतर नहीं है।