Virat Kohli's brother slams Indian bowling at Manchester: भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने भारतीय गेंदबाजों पर निशाना साधा है। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है। विकास ने भारतीय गेंदबाजी पर तंज कसते हुए इशारों में कहा कि टीम अब लगातार 20 विकेट लेने की क्षमता खोती जा रही है जो कि उनके भाई विराट कोहली की कप्तानी के दौर की एक बड़ी पहचान थी।मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। विकास कोहली ने इंग्लैंड की पारी के तुरंत बाद Threds पर लिखा,"कुछ समय पहले तक हमारी टेस्ट टीम ऐसी थी, जहां हमारे गेंदबाज 20 विकेट लिया करते थे।"बुमराह ने पहली बार दिए 100 से ज्यादा रनबता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट का चौथा दिन जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद खराब रहा। उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऐसा पहली बार हुआ जब बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में एक पारी में 100 से ज्यादा रन लुटाए।वहीं रवींद्र जडेजा ने भले ही 4 विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 143 रन खर्च किए। मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने 30 ओवर फेंके और 140 रन दे दिए। शार्दुल ठाकुर और डेब्यूटांट अंशुल कम्बोज ने मिलकर कुल 29 ओवर फेंके। इंग्लैंड की पारी समटने के लिए भारतीय गेंदबाजों को कुल 157.1 ओवर फेंकने पड़े। इससे यह तो साफ दिखता है कि भारतीय गेंदबाजी मैनचेस्टर टेस्ट में बेहद प्रभावहीन रही।राहुल-गिल क्रीज पर मौजूदचौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 174 रन बना लिए थे। 87 रन बनाकर केएल राहुल ने एक छोर संभाल रखा है, वहीं दूसरे छोर पर कप्तान शुभमन गिल डटे हैं। उन्होंने 78 रन बनाए हैं। इंग्लैंड को 669 रन पर समेटने के बाद भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही।ओपनर यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन को अंग्रेजों ने बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान गिल और राहुल ने पारी को संभाल लिया।