Virat Kohli Gifted His Bat to Akash Deep: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड में विराट कोहली करीब 9 महीने बाद सफेद जर्सी में अपनी वापसी करने जा रहे हैं।टीम में कई युवा होनहार खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप को वापस से मौका दिया गया है।आकाश दीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं और हाल ही में उनके द्वारा शेयर किया गया एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में आकाश दीप ने एक विशेष तोहफे का जिक्र किया है, जो उन्हें विराट कोहली की ओर से मिला है।
विराट कोहली ने आकाश दीप को अपना बैट गिफ्ट के रूप में दिया है। ऐसे में अब रिंकू सिंह के बाद आकाश दीप दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें उनके पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली से तोहफा हासिल हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में विराट और आकाश दीप पहली बार एक साथ मैदान पर नजर आएंगे। हालांकि, आईपीएल में दोनों खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका होगा। आकाश दीप ने बल्ले की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए विराट कोहली को "धन्यवाद भैया" कहा है। वर्तमान में भारतीय टीम चेपॉक में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले अभ्यास में जमकर पसीना बहाती नजर आ रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ आकाश दीप ने किया था टेस्ट डेब्यू
आकाश दीप ने साल की शुरुआत में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबले में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान अपने इकलौते टेस्ट मुकाबले में आकाश ने 4.36 की इकोनॉमी से शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा आकाश दीप आईपीएल में 8 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम कुल 7 विकेट दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आकाश दीप को भारतीय टेस्ट स्क्वाड में जगह दी गई थी। आकाश ने 32 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलते हुए 3.05 की इकोनॉमी से कुल 116 विकेट हासिल किए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।