4 बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक, विराट कोहली भी लिस्ट में हुए शामिल 

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

4 Batters Who Scored Hundred Against Pakistan in CT: चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का रोमांच चरम पर है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, फैंस का उत्साह भी उसी हिसाब से बढ़ता चला जा रहा है। 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत में विराट कोहली का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में विराट कोहली का ये पहला शतक रहा। इसी के साथ विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के विरुद्ध शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया है।

4. विराट कोहली (दुबई, 2025)

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जब आगाज हुआ था, तो सभी भारतीय फैंस विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी ज्यादा चिंतित थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से शतक ठोका, उसे देखकर सभी फैंस गदगद हो गए हैं। कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। कोहली की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा।

3. टॉम लैथम (कराची, 2025)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच से हुई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी। इसमें विल यंग के अलावा टॉम लैथम का नाम भी शामिल है। लैथम ने 104 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके एवं 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

2. विल यंग (कराची, 2025)

विल यंग पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरे हैं। टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला। यंग की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराने में सफलता हासिल की थी।

1. सनथ जयसूर्या (कोलंबो, 2002)

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक लगाने का कारनामा श्रीलंकाई लीजेंड सनथ जयसूर्या ने किया था। टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका की टक्कर पाकिस्तान से हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 200 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाबी पारी में श्रीलंका ने इस टारगेट को 36.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। सनथ जयसूर्या ने 120 गेंदों पर 102 बनाकर नाबाद रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications