Virat Kohli Gautam Gambhir SL vs IND ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बने गौतम गंभीर इस समय अपनी पहली चुनौती श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन करने में व्यस्त हैं। चयनसमिति के साथ गौतम गंभीर भी अपने सुझाव सामने रख रहे हैं। ऐसे में उन्होंने वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी चाही, तो वह अब लगभग श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आयेंगे। इस खबर से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है कि विराट कोहली गौतम गंभीर के कहने पर श्रीलंका वनडे सीरीज खेलने आ रहे हैं, क्योंकि बतौर कोच यह उनकी पहली सीरीज रहेगी।
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया कि वह गौतम गंभीर के अनुरोध पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। क्योंकि कोच के रूप में यह उनकी पहली सीरीज होगी। बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार वनडे मैच पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल का खेला था, जिसके बाद से वह इस फॉर्मेट से नदारद हैं। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में हिस्सा लिया और टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी में जीत में अपना अहम योगदान भी दिया।
रियान पराग को मिल सकता है वनडे सीरीज में मौका
स्पोर्ट्स एक्सप्रेस की खबर के अनुसार रियान पराग को टी20 टीम के साथ वनडे टीम में भी मौका मिल सकता है रियान पराग को वनडे टीम में शामिल करना एक चौंकाने वाला फैसला साबित होगा क्योंकि उन्हें किसके स्थान पर रखा जायेगा यह भी देखना काफी दिलचस्प रहेगा। इसके अलावा रोहित शर्मा भी वनडे सीरीज में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं।
टी20 टीम के कप्तान बनेंगे सूर्यकुमार यादव!
भारतीय चयनकर्ता के लिए भारतीय टीम का चयन करना सिरदर्द बन गया है। टी20 टीम की कप्तानी का मुद्दा पिछले कुछ दिनों से गरमाया हुआ है लेकिन अब यह साफ़ होता नजर आ रहा है कि सूर्यकुमार यादव को श्रीलंकाई दौरे पर टी20 टीम की कमान दी जाएगी। टी20 टीम की कप्तानी में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव सबसे आगे थे। लेकिन अब हार्दिक पांड्या को पछाड़ सूर्यकुमार यादव को यह पद मिलने के ज्यादा आसार है।