विराट कोहली के आखिरी रणजी मैच में क्या थी दिल्ली की प्लेइंग 11? गौतम गंभीर भी थे टीम का हिस्सा

Neeraj
विराट कोहली ने 2012 में खेला था आखिरी रणजी मैच
विराट कोहली ने 2012 में खेला था आखिरी रणजी मैच

Delhi Playing 11 in Virat Kohli last Ranji Match: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। उन्होंने रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में सभी क्रिकेटर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद रोहित शर्मा मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार हैं। अब 12 साल के लंबे इंतजार के बाद कोहली भी दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। आइए जानते हैं जब कोहली ने 2012 में अपना आखिरी रणजी मुकाबला खेला था तब दिल्ली की प्लेइंग इलेवन कैसी थी।

नवंबर 2012 में हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेले गए इस मैच में दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों ने की थी। तीन नंबर पर उन्मुक्त चंद और चार नंबर पर खुद कोहली बल्लेबाजी करने उतरे थे। इसके अलावा मिथुन मन्हास, पुनीत बिष्ट और सुमित नरवाल भी टीम का हिस्सा थे। अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो इस मैच में दिल्ली के लिए आशीष नेहरा और इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा प्रदीप सांगवान और विकास मिश्रा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे।

कोहली ने इस मैच की पहली पारी में 14 और दूसरी बड़ी में 43 रन बनाए थे। सहवाग ने दूसरी पारी में छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। हालांकि, इसके बावजूद वह दिल्ली को हार से नहीं बचा पाए थे। कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच जब खेला था तब वह बहुत स्टार नहीं बने थे। हालांकि, उन्होंने तब तक अपने सुनहरे भविष्य की झलक जरूर दिखा दी थी। अब जब कोहली इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे तो वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं।

यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाना है और इस स्टेडियम में कोहली के नाम का स्टैंड तक बन चुका है। कोहली का इस स्टेडियम से बहुत खास कनेक्शन भी रहा है और ऐसे में यहां रणजी ट्रॉफी में वापसी उनके लिए काफी भावुक क्षण भी हो सकता है। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ आने की उम्मीद है क्योंकि इसमें कोहली हिस्सा लेने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications