टीम इंडिया के लिए RCB को झटका देंगे विराट कोहली? ENG टूर से पहले ले सकते हैं बड़ा फैसला 

PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

Virat Kohli likely to play county cricket ahead of England tour: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो गया, जिसमें उसे 1-3 से पांच मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। इस दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा, जिसमें से एक नाम धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का भी है। कोहली लगातार ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों पर आउट होते रहे और टीम की परेशानी बढ़ाते रहे। इसी वजह से मांग हो रही है कि अब उन्हें टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए। हालांकि, कोहली अब अपनी कमियों को दूर करने और जमकर तैयारी करने के लिए लिहाज से बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जरूर झटका लग सकता है।

इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं विराट कोहली

दरअसल, भारत का अगला विदेशी दौरा इंग्लैंड का है, जिसमें जून से अगस्त के बीच टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 20 जून से लीड्स में होने वाले मैच से होगी। ऐसे में दौरे की तैयारी के लिए विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। माना जा रहा है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिहाज से काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अगर आरसीबी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचती है तो उसका साथ छोड़ना पड़ सकता है, क्योंकि आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल 25 मई को होना है। ऐसे में कोहली अगर एक महीना पहले काउंटी क्रिकेट खेलने नहीं जाते हैं तो फिर उन्हें तैयारी का शायद पर्याप्त समय ना मिल पाए। अब देखना होगा कि कोहली क्या फैसला लेते हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने 5 मैचों की 9 पारियों में 190 रन बनाए, जिसमें पर्थ में खेले गए मैच की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन भी शामिल हैं। ऐसे में कोहली ने बाकी की 8 पारियों में सिर्फ 90 रन ही बनाए। इसी वजह से इंग्लैंड दौरा उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications