Virat Kohli on Test retirement: अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास घोषित करके पूरी दुनिया को चौंका देने वाले विराट कोहली लंबे समय बाद किसी इवेंट में दिखाई दिए। उन्होंने युवराज सिंह द्वारा आयोजित की गई एक फंडरेजर इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे टेस्ट से रिटायरमेंट लेने को लेकर सवाल भी किए गए। इसका जवाब उन्होंने काफी अनोखी तरह से दिया। कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लिया था तो उसके बाद उन्हें सार्वजनिक तौर पर कहीं देखा नहीं जा रहा था। हालांकि इंग्लैंड में ही विंबलडन का आयोजन हो रहा है जिसमें भी वह पहुंचे थे। आइए जानते हैं अपने संन्यास को लेकर कोहली ने क्या जवाब दिया है।
लंदन में युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक चैरिटी गाला के दौरान, पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने अपने टेस्ट संन्यास को लेकर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की।
YouWeCan फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में कोहली ने हंसते हुए कहा, मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ जाइए वक्त आ गया है।
हाल ही में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था। इस साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था और फिर इंग्लैंड दौरे पर भी जाने की इच्छा जताई थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतनी जल्दी लाल गेंद को अलविदा कह देंगे। हालांकि उनकी विदाई टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली-जुली रही, लेकिन कोहली की टेस्ट क्रिकेट में विरासत हमेशा ऊंचे सम्मान के साथ याद की जाएगी। उनके कप्तानी दौर में भारत ने विदेशों में टेस्ट जीतने की आदत डाली और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिना गया।
कोहली के इस हल्के-फुल्के अंदाज ने भले ही माहौल को हल्का कर दिया हो, लेकिन उनके टेस्ट से संन्यास को लेकर क्रिकेट फैंस में अब भी भावनाओं की गूंज बनी हुई है। किसी को भी यह समझ नहीं आया है कि आखिर कोहली ने अचानक संन्यास क्यों लिया। उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है और अब भारतीय टीम दो दिग्गजों के बिना इंग्लैंड में सीरीज खेल रही है।