विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में कौन से गेंदबाजों को खेलने में हुई है सबसे ज्यादा मुश्किल? दिग्गज ने बताए नाम 

India v Sri Lanka: Semi Final - ICC Champions Trophy - Source: Getty
भारत और श्रीलंका टीम के खिलाड़ी

Virat Kohli Reveals toughest bowlers to face: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दुनिया भर के धाकड़ गेंदबाजों का सामना किया है और उनके खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान कई ऐसे गेंबाज भी रहे हैं जिन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज को भी निरंतर परेशान किया है। कोहली इन दिनों आईपीएल के 18वें सीजन में खेलने में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने उन गेंदबाजों के नाम बताए हैं, जिन्हें खेलने में उन्हें थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा है।

Ad

दरअसल, एक इवेंट के दौरान कोहली से तीनों फॉर्मेट में उन गेंदबाजों का नाम बताने को कहा गया, जिनका सामना करना उनके लिए भी आसान नहीं रहा। टेस्ट फॉर्मेट में किंग कोहली को जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा परेशान किया है, वो इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन रहे हैं। जो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।

इसके बाद वनडे फॉर्मेट में कोहली ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम लिया और उनको आदिल रशीद की फिरकी से बच पाना भी थोड़ा मुश्किल लगा है, जो अभी भी सक्रिय हैं। टी20 फॉर्मेट में भारत के पूर्व कप्तान ने सुनील नरेन को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिध्त्व करते हैं।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

गौरतलब हो कि टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली और जेम्स एंडरसन का आमना-सामना 42 पारियों में हुआ है। इस दौरान एंडरसन ने 10 बार कोहली का शिकार किया है। हालांकि, कोहली पूर्व दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ 331 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

वहीं, वनडे फॉर्मेट में मलिंगा ने दो बार कोहली का विकेट हासिल किया है। आदिल रशीद का आरसीबी के पूर्व कप्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद जबरदस्त है। उन्होंने 10 पारियों में 5 बार कोहली को पवेलियन की राह दिखाई।

अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें, तो वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नरेन ने अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी के जाल में कोहली को 21 पारियों में 4 बार फंसाया है। वहीं, उन्होंने नरेन के विरुद्ध 42 से ऊपर की औसत से 171 रन बनाए हैं। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 100 से थोड़ा ही ऊपर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications